मछली पकड़ने के जाल में मिली प्राचीन दुर्गा प्रतिमा बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गोहग्राम पंचायत के दागपुर ग्राम स्थित दामोदर नदी से मछली पकड़ने के लिए फेंके गये जाल में प्राचीन दुर्गा प्रतिमा बरामद की गयी. रविवार सुबह नदी से प्राचीन पत्थर पर बनी मां दुर्गा की प्रतिमा बरामद की गयी. प्रतिमा को गांव के मध्य एक पेड़ के नीचे रखा गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त प्रतिमा को गांव के मंदिर में स्थापित किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात गांव के पांच लड़के दामोदर नदी में जाल फेंककर मछली पकड़ने गये थे. जाल में भारी प्रतिमा फंस गयी. रविवार सुबह प्रतिमा को निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

