10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गला घोंट कर तीनों शव रख दिये थे पटरी पर

तिहरा हत्याकांड. जीआरपी व पुलिस टीम ने मिल कर सुलझायी गुत्थी, 10 दिनों की रिमांड में भेजे गये दोनों आरोपी

अवैध संबंध को लेकर की गयी थी हत्या, ईंटभट्ठे पर कार्यरत महिला व उसकी बहन से कइयों के अवैध संबंध का दावा पुरुलिया. सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के रांची मंडल के अधीन पुरुलिया जिले के मूड़ी-चांडिल रेलमार्ग के सुईसा स्टेशन के पास पटरी पर मिले एक महिला व दो नाबालिग लड़कियों के शव से जुड़े मामले की साझा जांच में जीआरपी व पूुलिस ने खुलासा किया है कि तीनों का गला घोंटने के बाद शवों को पटरी पर लिटा दिया गया था, ताकि मामला खुदकुशी का लगे. लेकिन केस दर्ज करने के 48 घंटों के अंदर जीआरपी व पुलिस ने मिल कर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के दो आरोपियों बाबूजान मोमिन(42) व विजय मछुआर(19) को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. पुरुलिया जीआरपी ने सुइसा स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला व दो नाबालिग लड़कियों के शव बरामद किये थे. उसके बाद ही जीआरपी पुरुलिया जिला पुलिस के सहयोग से पूरे मामले की छानबीन शुरू की गयी. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा करने के बाद तीनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गयी. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला व दोनों लड़कियों का गला घोंट कर कत्ल किया गया था. मामले के छानबीन करने खड़गपुर की एसआरपी देबश्री सान्याल के साथ जीआरपी के अधिकारी एवं झालदा के एसडीपीओ गौरव घोष सहित जिला पुलिस के एकाधिक अफसरों की टीम ने मामले की गहन पड़ताल की. मृतक के नाम काजल मछुआर (25), उनकी बेटी राखी मछुआर(7) और उनकी बहन राधा मछुआर(13) थे. ये लोग सुईसा कॉलोनी के रहनेवाले थे. तीनों रविवार को मोबाइल फोन की मरम्मत के लिए अपने घर सुइसा बाजार निकली थीं. पर रातभर घर नहीं लौटी. सोमवार तड़के रेल अधिकारियों ने जीआरपी को जानकारी दी कि एक महिला व दो नाबालिग लड़कियों के शव सुइसा स्टेशन से कुछ दूर पटरी पर पाये गये हैं. छानबीन के दौरान इनकी पहचान की गयी. जांच में उतरी जीआरपी व पुलिस के टीम ने के दर्ज करने के 48 घंटों के अंदर दो आरोपियों को दबोच लिया. पहला आरोपी बाबूजान मोमिन(42) झारखंड के सरायकेला जिले के चरा गांव और दूसरा आरोपी विजय मछुआर(19) पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के कोरांग गांव का रहनेवाला है. एसआरपी देबश्री सान्याल ने बताया कि तीनों शवों के पोस्टमार्टम के दौरान हमलोग निश्चित हुए कि यह हत्या का मामला है. जांच के क्रम में दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. बाबू जान के साथ काजल का और विजय के साथ राधा का अवैध संबंध था. नाजायज ताल्लुकात में विवाद के चलते उनकी हत्या कर दी गयी. उस गुनाह को छिपाने के लिए शवों को पटरी पर लिटा कर रख दिया गया था. पुरुलिया के एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अवैध संबंध को लेकर ही तीनों की हत्या की बात सामने आयी थी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे हवालात में पूछताछ की जा रही है. जिला अदालत में अभियुक्तों को जमानत अर्जी खारिज करते हुए 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस को शक है कि तिहरे हत्याकांड से कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel