विधायक का इल्जाम : दुष्कर्म, हत्या जैसे जुर्म करने के बाद मुजरिम चले जाते हैं तृणमूल नेता की शरण में महिला मुख्यमंत्री होकर भी महिलाओं को नहीं दे पा रहीं सुरक्षा, छोड़ देना चाहिए अपना पद, अबोध बच्चियों से लेकर वयोवृद्ध महिला भी महफूज नहीं आसनसोल. दुर्गापुर महकमा के न्यू टाउनशिप थाना इलाके में स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंग रेप की घटना को लेकर पूरे जिला में उबाल है. भाजपा प्रदेश सचिव सह आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इस मुद्दे को लेकर बर्नपुर इलाके में त्रिवेणी मोड़ पर शनिवार को सड़क अवरोध कर धरने पर बैठ गयी. शाम पांच बजे से छह बजे तक अवरोध चला, भारी पुलिस बल पहुंची और उनकी बातों को उच्च आधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद सड़क अवरोध समाप्त हुआ. विधायक श्रीमती पाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी राज्य की महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती तो ऐसे मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. दो साल की बच्ची से लेकर अस्सी साल की वृद्ध तक कोई भी नहीं है इस राज्य में सुरक्षित. हमें नहीं चाहिए लक्खी भंडार, कन्याश्री, सबुज साथी, हमें राज्य में इज्जत के साथ सुरक्षित रहना है. राज्य में भव्य रूप से दुर्गा, काली, लक्ष्मी की पूजा होती है लेकिन जो असली में दुर्गा, काली और लक्ष्मी हैं, उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ रहने के बजाय अपराधियों को बचाने में जुट जाती है. जिसके कारण इस प्रकार के अपराध करने का मनोबल अपराधियों में बढ़ता है. प्रदर्शन के दौरान त्रिवेणी मोड़ पर टायर जलाया गया और उसमें मुख्यमंत्री का फोटो जलाकर उनके इस्तीफे की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

