पुरानी कोर्ट इमारत हो गयी है जर्जर, कभी भी हो सकती है अनहोनी दुर्गापुर. सोमवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(एडीडीए) कार्यालय के समक्ष महकमा अदालत के अधिवक्ताओं ने नयी कोर्ट बिल्डिंग जल्द शुरू करने एवं पुरानी व जर्जर हो चुकी कोर्ट बिल्डिंग की मरम्मत की मांग पर प्रदर्शन किया. उसके बाद अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन विभागीय अधिकारी को सौंपा. अधिवक्ताओं ने कहा कि महकमा अदालत भवन इतनी नाजुक स्थिति में आ गया है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. न्यायिक कार्यवाही के समय वकील और आम लोग दहशत में रहते हैं. इसी डर व असुरक्षा के साथ दुर्गापुर बार एसोसिएशन की ओर से एडीडीए ऑफिस का घेराव किया गया. मांग की गयी कि एडीडीए नये अदालत भवन का निर्माण जल्द कराये. अधिवक्ता सोमेन मित्रा ने कहा कि अदालत भवन काफी वर्ष पहले बना था. रखरखाव की कमी के कारण अदालत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. अदालत भवन में अधिवक्ताओं के लिए उपयुक्त जगह नहीं रह गयी है. ऐसे में लोग खौफ में रह कर काम करते हैं. आम लोगों को अदालत परिसर में आने से डर लगता है. कुछ वर्ष पहले नये अदालत भवन के निर्माण की प्रक्रिया एडीडीए की ओर से शुरू की गयी थी, पर वो भी अधूरी रह गयी है. एडीडीए को नये अदालत भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करना होगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

