Advertisement
सालानपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या पति-ससुर गिरफ्तार
रूपनारायणपुर. सालानपुर थाना क्षेत्न के जीतपुर उत्तररामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव मे मंगलवार को स्थानीय सुनील मुर्मू की पत्नी जयती मुर्मू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसके मायके वालों ने रामपुर में आकर सुनील मुर्मू के घर मे जमकर तांडव मचाया और भाई रामकृष्ण सोरेन ने रूपनारायनपुर पुलिस फांडी में सुनील मुर्मू, उसके […]
रूपनारायणपुर. सालानपुर थाना क्षेत्न के जीतपुर उत्तररामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव मे मंगलवार को स्थानीय सुनील मुर्मू की पत्नी जयती मुर्मू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसके मायके वालों ने रामपुर में आकर सुनील मुर्मू के घर मे जमकर तांडव मचाया और भाई रामकृष्ण सोरेन ने रूपनारायनपुर पुलिस फांडी में सुनील मुर्मू, उसके पिता चिरेका कर्मी महाशय मुर्मू , उसकी मां और बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोप लगाया कि उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया. एडीसीपी (वेस्ट ) अनामित्न दास ने बताया कि शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा 498 और 306 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
आरोपी सुनील और उसके पिता महाशय को गिरफ्तार किया गया है. सुनील की शादी पांचगछिया के निकट बरीम डंगाल निवासी रामकृष्ण की बहन जयती के साथ नौ वर्ष पूर्व हुई थी. जयती का आठ वर्ष और तीन वर्ष के दो संतान है. रामकृष्ण ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद से ही सुनील और उसके घर वालों ने जयती के साथ अत्याचार आरम्भ कर दिया. अनेकों बार मामले को समझा बुझा कर निपटा दिया गया था.
हाल के दिनों में जयती पर चरम अत्याचार हो रहा था. जिसे वह बर्दास्त नही कर पाई और उसे आत्महत्या करने के लिए उसके ससुराल वालों ने बाध्य कर दिया. पूरे घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी है. उसकी बहन की हत्या की गई है.
युवक का शव बरामद : आसनसोल. आसनसोल स्टेशन परिसर के निकट से जीआरपी ने 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पुलिस शव के शिनाख्त के लिए जांच कर रही है.
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत : आसनसोल. जामुड़िया थाना अंतर्गत बोगरा निवासी शिशिर कर (61) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement