21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ को सर्वाधिक रेंटिंग

आसनसोल : स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव डॉ सौमित्न मोहन की सातवीं पुस्तक ‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ को फ्लिपकार्ड और अमेज़ॉन पर पाठक सबसे अधिक रेटिंग दे रहे है. ऑनलाइन पुस्तक खरीदने के बाद पाठक उस पुस्तक की समीक्षा कर रेटिंग देते हैं. अधिकतम पांच रेटिंग में डॉ सौमित्न की इस पुस्तक को पाठकों ने […]

आसनसोल : स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव डॉ सौमित्न मोहन की सातवीं पुस्तक ‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ को फ्लिपकार्ड और अमेज़ॉन पर पाठक सबसे अधिक रेटिंग दे रहे है. ऑनलाइन पुस्तक खरीदने के बाद पाठक उस पुस्तक की समीक्षा कर रेटिंग देते हैं. अधिकतम पांच रेटिंग में डॉ सौमित्न की इस पुस्तक को पाठकों ने 4.9 रेटिंग तक पहुंचाया है.सनद रहे कि डॉ मोहन बर्दवान के जिलाशासक रह चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि पुस्तक प्रकाशित होने के दो माह के अंदर ही पुस्तक की 25 हजार से अधिक प्रतियां बिक चुकी है. देश मे सभी बड़े बुक स्टालों के साथ ही अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर दस कम्पनियां ऑन लाईन यह पुस्तक बेच रही हैं. डॉ मोहन की छठीं पुस्तक ‘सेलेक्टेड कंटेम्पररी एसेस’ की तरह ही यह पुस्तक भी प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विशेष कर सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों छात्नों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. इसके कारण इस पुस्तक की मांग अधिक है. इसका प्रकाशन मैक्ग्रा हिल एजुकेशन इंडिया ने किया है.
पुस्तक में सरकारी सभी परियोजनाओं का निचोड हैय. यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए जनरल स्टडी, पेपर तीन और प्रारंभिक परीक्षा के लिए सरकार की नीति और विकास के स्कीम को लेकर जो भी प्रयोजनीय विषय है, उसे विस्तृत रूप से इस पुस्तक में समेटा गया है.
भारतीय प्रजातंत्न के जितनी भी उन्नयनमूलक नीतिया और योजनाएं हैं, सबकी विस्तृत समीक्षा है. यह प्रतियोगिता मूलक परीक्षा के लिए सहायक है. लेखक डॉ मोहन के आइएएस अधिकारी होने के कारण उन्हें जमीनी स्तर पर सरकारी कार्यों का अधिक ज्ञान व अनुभव है. इसके कारण सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के विषय मे जो मुख्य प्रक्रि या चल रही है, उसकी जमीनी स्तर पर जानकारी दी गयी है. केंद्र और राज्य के सिविल सर्विस परीक्षा के लिए जरूरी सौ से अधिक सरकारी परियोजना और नीतियों के डेवलपमेंट मॉडल का प्रतिपेक्ष विवरण है. नोटबंदी जैसे मुख्य मुद्दे को समाहित करते हुए और भी जितने मुद्राकरण नीति है, उसपर विस्तृत चर्चा की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें