27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसड़ा ओसीपी में किया प्रदर्शन

रानीगंज : सीएमपीएफ के इपीएफ में विलय के विरोध समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सीटू संबद्ध ऑल इंिडया कोल वर्कर्स फेडरेशन ने मंगलवार को बांसड़ा ओसीपी में प्रदर्शन िकया. मौके पर फेडरेशन के अिसस्टेंट महासचिव जेके श्रीवास्तव, वर्किंग कमेटी के सदस्य किशोर घटक, सीटू सीएमएसआई के सेंट्रल कमेटी सदस्य मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी, उज्ज्वल […]

रानीगंज : सीएमपीएफ के इपीएफ में विलय के विरोध समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सीटू संबद्ध ऑल इंिडया कोल वर्कर्स फेडरेशन ने मंगलवार को बांसड़ा ओसीपी में प्रदर्शन िकया. मौके पर फेडरेशन के अिसस्टेंट महासचिव जेके श्रीवास्तव, वर्किंग कमेटी के सदस्य किशोर घटक, सीटू सीएमएसआई के सेंट्रल कमेटी सदस्य मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी, उज्ज्वल मुखर्जी, मोहम्मद जफरुद्दीन सहित काफी संख्या में सीटू सदस्य उपस्थित थे. मौके पर सीटू नेता जेके श्रीवास्तव ने कहा िक एक ओर जहां दसवें वेतन बोर्ड को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार से समझौता नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर सीएमपीएफ का इपीएफ में विलय िकया जा रहा है. संगठन इसका पुरजोर विरोध कर रहा है.

सीआइएल ने 273 माइंस को बंद करने का निर्णय लिया है. संगठन इसके िखलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रहा है. कोल इंिडया प्रबंधन भूमिगत खदानों को बंद करने की साजिश रच रहा है. प्रबंधन का कहना है कि ये खदानें नुकसान में चल रही हैं. लेिकन वास्तव में नयी तकनीक का इस्तेमाल कर इन्हें बचाया जा सकता है. इनकी जिंदगी काफी लंबी है. इसके िलये प्रबंधन से उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया इस दिशा में अगर सकारात्मक कदम नहीं उठायेगा तो आने वाले िदन में वृहतर आंदोलन िकया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें