17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री मारवाड़ी विद्यालय में एक हफ्ते से बिजली नहीं, विद्यार्थी परेशान

बराकर. बराकर कल्याणेश्वरी रोड िस्थत श्री मारवाड़ी विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गरमी के कारण क्लास रूम में बैठना बच्चों के िलये मुश्किल हो गया है. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बेहाल हैं. िबजली के अभाव में मिड डे मील भी प्रभािवत हो रहा है. भीषण गरमी के […]

बराकर. बराकर कल्याणेश्वरी रोड िस्थत श्री मारवाड़ी विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गरमी के कारण क्लास रूम में बैठना बच्चों के िलये मुश्किल हो गया है. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बेहाल हैं. िबजली के अभाव में मिड डे मील भी प्रभािवत हो रहा है. भीषण गरमी के कारण दोपहर बाद कक्षाएं स्थगित करनी पड़ रही हैं. इधर, अभिभावकों का कहना है िक प्रति वर्ष बच्चों से विद्युत शुल्क िलया जाता है. िबजली बिल जमान करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है. िवद्युत िबल जमी नहीं करने पर खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है िक 2015 से लेकर मार्च 2017 तक 47 हजार 518 रुपये िबजली विभाग का बकाया है.
पुलिस की मदद से मानसिक रोगी मिला परिजनों से
नितुरिया. नितुरिया थाना पुलिस की मदद से मार्च महीने से रांची मेंटल अस्पताल से गायब ओडिसा मयूरभंज जिले के जसपुर थाना निवासी 28 वर्षीय देबाशिष महंत सोमवार की रात अपने परजिनों से मिल पाया. उसके भाई वंशीधर सहित अन्य सदस्यों ने नितुरिया पुलिस को इसके लिये धन्यवाद दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवाशिष बीते कई दिनों से नितुरिया थाना इलाके में इधर-उधर भटक रहा था. पूछताछ के दौरान उसका परिचय और उसके ठिकाना के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद ओडिसा के जसपुर थाने से संपर्क कर उसे वहां उसके परिजनों के पास भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें