आसनसोल/रूपनारायणपुर.
इसीएल सालानपुर एरिया के डाबर ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से हुई दुर्घटना में नौ लोगों के मरने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला कमेटी के सदस्य व एक्टिविस्ट अभिजीत राय ने प्रधानमंत्री कार्यालय ग्रीवांस सेल, कोयला मंत्रालय के सचिव को शिकायत भेजी. उन्होंने इस दुर्घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. श्री राय ने सुरक्षा विभाग की मिली भगत से खदानों में अवैध खनन का कारोबार चलने का भी आरोप लगाया और इसकी भी जांच की मांग की है.गौरतलब है कि इस वर्ष पांच दिसंबर को भोर करीब पांच बजे इसीएल के डाबर कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक भयावह दुर्घटना हुई. जिससे इलाके में हलचल मच गयी थी. पुलिस, सुरक्षा विभाग, सीआइएसएफ की टीम पहुंची, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. भाजपा नेता श्री राय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस दुर्घटना में अवैध कोयला खनन करने वाले कुल नौ श्रमिकों की मौत हुई और अन्य कुछ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए. ऐसी घटनाएं नियमित हो रही हैं. कुछ सुरक्षा कर्मियों और अवैध ऑपरेटरों की मिलीभगत से संकट और बढ़ गया है.इस तरह की आपराधिक गतिविधियों से लोगों की जानें जा रही हैं और देश का रिसोर्स बर्बाद हो रहा है. महारत्न कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान हो रहा है. इसलिए सालानपुर एरिया और डाबर कोलियरी में सभी गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उन्होंने अनुरोध किया.
इसीएल के खदानों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोयला खनन के लिए उतरते हैं लोग
इसीएल के लगभग सभी कोयला खदानों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोयला चोर दाखिल होते हैं और जितना चाहे कोयला ले जाते हैं. खदान में ये लोग खुद अपना कोयला काटते हैं और ले जाते हैं. कई बार डीपो में खनन करके रखा हुआ कोयला भी लूटकर ले जाते हैं. इसे लेकर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी भी लाचार हैं. रोकने पर उन्हीं पर हमला होता है. इन चोरियों की घटनाओं की नियमित प्राथमिकी स्थानीय थानों में दर्ज होती है. लेकिन कोयला चोरी पर कोई असर नहीं पड़ता है. जिसके कारण खदान में हो रही नियमित दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

