10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जोड़े स्पेशल ट्रेन चलायेगी पूर्व रेलवे

दुर्गापूजा व दिवाली के दौरान राज्य से हिल स्टेशनों को जानेवाले सैलानियों को किट के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. पहले से नियमित रूप से चल रही ट्रेनों के साथ ही 21 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय पूर्व रेलवे प्रशासन ने लिया है. आसनसोल. दुर्गापूजा और दीवाली में उत्तर बंगाल के हिल स्टेशनों […]

दुर्गापूजा व दिवाली के दौरान राज्य से हिल स्टेशनों को जानेवाले सैलानियों को किट के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. पहले से नियमित रूप से चल रही ट्रेनों के साथ ही 21 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय पूर्व रेलवे प्रशासन ने लिया है.
आसनसोल. दुर्गापूजा और दीवाली में उत्तर बंगाल के हिल स्टेशनों में जानेवाले सैलानियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे प्रशासन ने 21 जोड़े अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सनद रहे कि पूजा के दिनों में बंगाल से बड़ी संख्या में नागरिक इन दिल स्टेशनों का आनंद लेने के लिए सपरिवार जाते हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नॉर्थ बंगाल के हिल स्टेशनों में जानेवाले सैलानियों की संख्या में प्रतिवर्ष इजाफा हो रहा है. इस कारण हिल स्टेशनों को जानेवाली ट्रेनों के टिकटों की अग्रिम बिक्री काफी पहले ही समाप्त हो चुकी है. आमतौर पर ती न महीने पहले से ही टिकटों की ्ग्रिम बुकिंग शुरू हो जाती है. बंगाल के अधिसंख्य सैलानी अपनी यात्र की प्लानिंग काफी पहले कर लेते हैं. इस कारण वे टिकट बिक्री शुरू होते ही उसका आरक्षण कराना शुरू कर देते हैं. अभी स्थिति यह है कि किसी भी ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है तथा अधिसंख्य में वेटिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.
सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दुर्गापूजा और दीवाली के दौरान इन स्टेशनों के लिए अतिरिक्त ट्रनों के परिचालन का निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक सैलानी इन पूजा में सपरिवार इन हिल स्टेशनों का आनंद उठा सके.
उन्होंने कहा कि सांतरागाछी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों के बीच दो अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. सतरागाछी-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन दो, नौ, 16, 23, 30 अक्तूबर, छह तथा 13 नवंबर को सातरागाछी से सुबह 10:25 बजे खुलेगी तथा संध्या 08:55 बजे पहुंचेगी. जबकि उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी-सातरागाछी स्पेशल ट्रेन रात्रि 11:55 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन सातरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी टू टीयर, एसी टू टीयर के तीन डिब्बे, नौ स्लीपर डिब्बे, तीन सामान्य डिब्बे तथा दो लगेज डिब्बे जुड़े रहेंगे.
यह स्पेशल ट्रेन सातरागाछी से खुलने के बाद बर्दवान, रामपुरहाट, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज आदि स्टेशनों पर रूकेगी. वापसी में भी इन्हीं स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा. इसमें एक्सप्रेस या मेल का भाड़ा लगेगा.
उन्होंने कहा कि कोलकाता से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच भी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. इन ट्रेनों का संचालन आजिमगंज-कटवा भाया रूट से होगा. उन्होंने कहा कि एक, आठ, 15, 22, 29 अक्तूबर, पांच तथा 12 नवंबर को यह ट्रेन रात्रि 09:20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलेगी.
यह ट्रेन क्रमश: दो, नौ, 16, 23, 30 अक्तूबर, छह व 13 नवंबर को कोलकाता स्टेशनपर 11:20 बजे सुबह पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह कोलकाता डिब्रूगढ़ के बीच सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि चार, 11, 18, 25 अक्तूबर, एक, आठ तथा 15 नवंबर को 05941 नंबर की कोलकाता डिब्रूगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 19:40 बजे कोलकाता से रवाना होगी. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन से सैलानियों को काफी सुविधा होगी.
इसके साथ ही कामाख्या और पुणो के बीच भी सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें