Advertisement
रक्तदान जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली
नितुरिया. आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर रक्तदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भामुरिया युवा कल्याण समिति ने गुरुवार को भामुरिया मोड़ से रघुनाथपुर तक बाइक रैली निकाली. इसका उद्घाटन नितुरिया थाना प्रभारी रजत चौधरी ने किया. मालूम हो कि भामुरिया युवा कल्याण समिति […]
नितुरिया. आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर रक्तदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भामुरिया युवा कल्याण समिति ने गुरुवार को भामुरिया मोड़ से रघुनाथपुर तक बाइक रैली निकाली. इसका उद्घाटन नितुरिया थाना प्रभारी रजत चौधरी ने किया.
मालूम हो कि भामुरिया युवा कल्याण समिति नियमित रूप से जन कल्याण के कार्य करती है. वस्त्रदान, रक्तदान, नेत्र जांच शिविर सहित अन्य कई जन कल्याणमूलक कार्य शामिल है. गुरुवार को भामुरिया कल्याण समिति ने रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिए बाइक रैली निकाली. जो भामुरिया मोड़ से शुरु होकर रघुनाथपुर जाकर वापस भामुरिया मोड़ आकर समाप्त हुयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइव’ मुहिम का भी प्रचार किया गया. हेलमेट पहनकर बाइक चलाना, ट्राफिक नियमों का पालन आदि करने की सलाह दी गयी. सभी को रक्तदान व नेत्रदान के प्रति जागरुक किया गया.
सालानपुर बीडीओ कार्यालय परिसर में सफाई अभियान
रुपनारायणपुर. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सालानपुर प्रखंड में चल रहे विशेष सफाई अभियान के तहत गुरुवार को सालानपुर की बीडीओ आकांक्षा भाष्कर ने अपने कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया और खुद झाड़ु लेकर कार्यालय और कार्यालय के बाहर इलाके की सफाई की.
बीडीओ सुश्री भास्कर ने कहा कि पुरे प्रखंड में यह अभियान चलाया जा रहा है और प्रखंड कार्यालय सहित सभी ग्यारह ग्राम पंचायत कार्यालय और सभी सरकारी कार्यालयों के साथ उसके आस पास के इलाके को भी श्रम दान के जरिये सफाई की जा रही है. इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने का निरंतर कार्य चल रहा है. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि घर सहित अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने से दर्जनों बीमारियों से निजात पाया जा सकता है.
जरूरतमंदों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन
आसनसोल. आसनसोल स्टेशन रोड़ स्थित आरपीएफ एसोसिएशन परिसर में गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति व आरपीएफ एसोसिएशन के सदस्यों की संयुक्त बैठक हुयी.
इसमें सामाजिक कार्य को लेकर कई निर्णय लिये गये. सनद रहे कि दोनों संगठनों के संयुक्त प्रयास से पिछले छह माह से लगातार दोपहर में गरीबों को खाना खिलाने का अाियान जारी है. इस नर नारायण सेवा को अगले छह माह तक चलाने, आगामी आठ सितंबर को आसनसोल स्टेशन रोड़ में सफाई अाियान चलाने, नौ सितंबर को पौधारोपण कार्यक्रम को करने पर सहमति बनी. आरपीएफ एसोसिएशन के अघ्यक्ष बीके सिंह, सचिव गोपाल मिश्र, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति ा के संयोजक सज्जन जालुका, प्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, एमसी पप्पू, सज्जन ाूत आदि उपस्थित थे.
स्टेशन परिसर में चला जागरुकता अभियान: आसनसोल. आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों को वाहन चलाने को लेकर जागरुक करने का अाियान चलाया गया.आसनसोल जीआरपी की ओर से ‘सेव ड्राइव, ,सेव लाइफ’ मुहिम के तहत स्टेशन परिसर के तमाम प्लेटफॉर्म पर अाियान चलाया गया. रेल यात्रियों को जागरुक करने का पहल की गयी. मौके पर आसनसोल जीआरपी के प्रारी श्यामल राय, अवर निरीक्षक (एसआइ) अािजीत कुमार, अवर निरीक्षक (एसआइ) एच हुई, लालटू शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement