Advertisement
बिजली हादसे के आतंक में जीते निवासी
बिजली के तारों से कमरों में आ जाता है बिजली करंट स्थानीय पार्षद का दावा – बिजली अधिकारियों को सूचना आसनसोल : वार्ड संख्या 23 अंतर्गत रेलपार आजाद बस्ती मोहल्ले में कई गलियों और रास्तों पर विद्युत तार के जमीन से लटकने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. यहां से वेस्ट बंगाल स्टेट […]
बिजली के तारों से कमरों में आ जाता है बिजली करंट
स्थानीय पार्षद का दावा – बिजली अधिकारियों को सूचना
आसनसोल : वार्ड संख्या 23 अंतर्गत रेलपार आजाद बस्ती मोहल्ले में कई गलियों और रास्तों पर विद्युत तार के जमीन से लटकने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. यहां से वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की विद्युत तार घरों के छतों से, घरों के प्रवेश द्वार के निकट, गलियों से लटक कर जा रही है. इससे यहां के निवासी आतंकित हैं. कुछ ही दिनों पहले रेल पार के ओके रोड कब्रिस्तान के सामने के मोहल्ले में एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत विद्युत पोल के संपर्क में आने से हो गयी थी.
रेल पार आजाद बस्ती मोहल्ले में 35 परिवार हैं. स्थानीय निवासी अली मोहम्मद (64) ने बताया कि उनके घर के छत से होकर गुजरने वाल स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के विद्युत तार गया है. बरसात के दिनों में उस छत के ठीक नीचे के कमरे में करंट आता है जिससे वे बरसात के मौसम में उस घर को छोड़ कर बगल के पुराने घर में सपरिवार रहते हैं. उनके साथ उनका पूरा परिवार रहता है.
शकीना खातून, जरीना खातून, नौशाद आलम, मोहम्मद जाकीर ने बताया कि गली एक साल से यही स्थिति है. छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते समय इसी तार से होकर जाते हैं, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन को जानकारी दी परंतु कोई समाधान नहीं निकला, स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के इंजीनियर को लिखित शिकायत की पर वे भी देखेंगे कह कर एक साल से ज्यादा समय पार कर दिये काम कुछ नहीं हुआ.
पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है, उन्होंने कल्याणपुर स्थित इलेक्ट्रिक कार्यालय में इलेक्ट्रिक इंजीनियर को लिखित ज्ञापन दिया था परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है. विद्युत कार्यालय के किसी अधिकारी ने इस बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है.
कुछ ही दिनों पहले नगर निगम के उप मेयर ने रेलपार ओके रोड इलाकों में विद्युत की स्थिति का निरीक्षण किया था. उन्होंने निगम के इंजीनियरों को खुले हुए विद्युत बॉक्स, ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद करने का आदेश दिया था. उन्होंने इंजीनियर को आजाद बस्ती जाकर स्थिति की जानकारी लेने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement