25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन नहीं लिया किसी ने नाम वापस

दुर्गापुर : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के िलये रानीगंज, पांडेश्वर, दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम से नामांकन करने वाले 24 प्रार्थियों में से िकसी ने नाम वापस नहीं िलया. शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. रानीगंज विधानसभा सीट: असित कुमार बाध्याकर(बीएसपी), नरगिस बानो(तृणमूल), मनीष शर्मा(भाजपा), रुनु दत्त(माकपा), मामोनी […]

दुर्गापुर : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के िलये रानीगंज, पांडेश्वर, दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम से नामांकन करने वाले 24 प्रार्थियों में से िकसी ने नाम वापस नहीं िलया. शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी.
रानीगंज विधानसभा सीट: असित कुमार बाध्याकर(बीएसपी), नरगिस बानो(तृणमूल), मनीष शर्मा(भाजपा), रुनु दत्त(माकपा), मामोनी ओरंग(निर्दल)
दुर्गापुर (पूर्व) 276 विधानसभा सीट: अखिल मंडल(भाजपा), प्रदीप मजुमदार(कांग्रेस), संतोष देवराय(माकपा), असीत वरण मंडल(एसयूसीआइ), अनिरुद्व चटर्जी(निर्दल), सुकमल साहा(िनर्दल)
दुर्गापुर(पश्चिम) 277 विधानसभा सीट: अपूर्व मुखर्जी(तृणमूल), विश्वनाथ पाड़ियाल(कांग्रेस), कल्याण दूबे(भाजपा), संदीप सरकार(बीएसपी), श्यामली बनर्जी(एसयूसीआइ), अतुलचंद्र बाउरी, कन्हैया दत्ता(निर्दलल)
पांडेश्वर 275 विधानसभा सीट: कुमार जितेंद्र तिवारी(तृणमूल), गौरांग चटर्जी(माकपा), जितेन चटर्जी(भाजपा), असीम कुमार भट्टाचार्या(एसयूसीआइ), पूर्णेंदू चौधरी, मोयना रुइदास(निर्दल)
तीन दिन में आठ चुनावी सभा करेंगी ममता
आद्रा. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की चुनावी सभाओं को लेकर तैयारी िजले में जोर-शोर से की जा रही है. सुश्री बनर्जी यहां तीन दिनों में आठ चुनावी सभाएं संबोिधत करेंगी. 27 को वह बड़ाबाजार, कालीमाटी एवं काटाडी में, 28 को वामनिया, कालाझोड़ तथा हुटमोड़ा में तथा 29 को गुड़गुड़िया एवं रामचंद्रपुर में चुनावी सभा करेंगी. हेलीकॉप्टर से वो यहां पहुंचेंगी. इस कारण सुरक्षा के पूरे इंतजाम िकये जा रहे हैं.
भाजपा प्रार्थी के प्रचार पर पाबंदी
पानागढ़. वीरभूम जिले के साइथिया सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा पर निर्वाचन कमीशन ने निषेधाज्ञा जारी किया है. बताया जाता है कि उक्त प्रार्थी िफलहाल प्रचार नहीं कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें