Advertisement
चोर, घुसखोरों की मुखिया हैं ममता
चुनावी सभा. सत्ता में आने पर सारधा के िनवेशकों की राशि लौटाने का िकया वादा सूर्यकांत ने, कहा राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगरमियां बढ़ गयी हैं. विभिन्न राजनीितक दलों ने चुनाव प्रचार जोर कर िदया है. उनके स्टार प्रचारकों के बीच कोल्ड वार आरंभ हो गया है. इसी क्रम में बांकुड़ा में माकपा नेता […]
चुनावी सभा. सत्ता में आने पर सारधा के िनवेशकों की राशि लौटाने का िकया वादा सूर्यकांत ने, कहा
राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगरमियां बढ़ गयी हैं. विभिन्न राजनीितक दलों ने चुनाव प्रचार जोर कर िदया है. उनके स्टार प्रचारकों के बीच कोल्ड वार आरंभ हो गया है. इसी क्रम में बांकुड़ा में माकपा नेता सूर्यकांत ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री व उनकी सेना पर जमकर कटाक्ष िकया.
बांकुड़ा : सत्ता में आने पर सारधा चिटफंड कंपनी की संपत्ति की कुर्की कर निवेशकों का पैसा लौटाया जायेगा. यह बात माकपा के प्रदेश नेता सूर्यकांत मिश्र ने कही. शनिवार को वह जिले के मेजिया इलाके के बाइपास संलग्न मैदान में कार्यकर्ता सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री मिश्र ने शासक दल के सांसद, विधायक एवं नेताओं पर तोप दागते हुये कहा िक नारद िस्टंग ने मां-माटी-मानुष सरकार की पोल खोल दी है. इनकी सच्चाई सबके सामने आ गई है तो वीडियो को नकली बताया जा रहा है. इसे अनुदान का नाम िदया जा रहा है.
अगर अनुदान है तो रसीद होनी चाहिए. खुद तृणमूल के एक कद्दावार सांसद ने भी इसकी िनंदा करते हुये शुक्रवार को कहा िक आरोिपयों को खुद को िनर्दोष सािबत करना चािहये अन्यथा घर बैठना चािहये.अगर दल के लोग ही यह कह रहे है तो बाकी का अनुमान जनता ही लगायेगी. दल नेत्री तो चोर एवं घुसखोरों की गुरु है. आने वाला चुनाव कुरुक्षेत्र के युद्ध के समान है. सत्य की विजय जरूर होगी. डॉ मिश्र ने इस दौरान कार्यकर्ताओं, नेताओं को परामर्श िदया िक वे जनता से नजदीिकयां बढ़ायें. उनके सुख-दु:ख में शामिल हो.
जनता को भगवान का दर्जा देते हुये उन्होंने कहा िक आने वाले चुनाव में नारायणी रूपी सेना मां-माटी-मानुष को ध्वंस करेगी. दल की मुखिया 294 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. लेकिन 19 मई के बाद वो पूर्व मुख्यमंत्री हो जायेंगी. जंगलमहल को शांत कहा जा रहा है. िफर क्यों इतनी सुरक्षा की जरूरत पड़ रही है.
उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में सीपीएम प्रार्थी को वोट देने की अपील की. मौके पर कई कांग्रेस कर्मी सभा में शामिल हुये. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव अजीत पति, सालतोड़ा से सीपीएम उम्मीदवार षष्ठीचरण बाउरी एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement