Advertisement
भाजपा, तृणमूल कार्यकर्ताओं में मारपीट
जामुड़िया : बोगड़ा गांव में कीर्तन के दौरान तृणमूल तथा भाजपा कर्मियों में हुई मारपीट में तीन भाजपा कार्यकर्ता एवं एक टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गये. भाजपा कर्मियों को िजला अस्पताल में भरती िकया गया है जबकि टीएमसी कर्मियों को कल्ला अस्पताल में भरती िकया गया है. भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने आरोप लगाया िक […]
जामुड़िया : बोगड़ा गांव में कीर्तन के दौरान तृणमूल तथा भाजपा कर्मियों में हुई मारपीट में तीन भाजपा कार्यकर्ता एवं एक टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गये. भाजपा कर्मियों को िजला अस्पताल में भरती िकया गया है जबकि टीएमसी कर्मियों को कल्ला अस्पताल में भरती िकया गया है.
भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने आरोप लगाया िक बोगड़ा ग्राम में कीर्तन के दौरान शराब के नशे में तृणमूल कर्मी पिंटू सिंह ने अपने सािथयों के साथ भाजपा कर्मी कृष्णा बाउरी, अमित बाउरी तथा ए बाउरी के साथ मारपीट की. कृष्णा बाउरी की आंख में, अमित बाउरी के िसर में, ए बाउरी के कंधे में चोट आई है.
भाजपाइयों ने श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर पिंटू सिंह ने भी श्रीपुर फांड़ी में बोगड़ा ग्राम के बाउरी पाड़ा के भाजपा कर्मी राजू बाउरी, अरुप बाउरी, ए बाउरी सहित आठ लोगों के विरुद्ध श्रीपुर फांड़ी में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि न्यूसातग्राम निवासी रजक हेला तथा शक्ति हेला के विवाद को छुड़ाने के क्रम में भाजपा कर्मी ने उसके पिता रामेश्वर सिंह के साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement