30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रबंधन पर लगाया जमीन हथियाने का आरोप

आसनसोल : संत जोसेफ हाईस्कूल प्रबंधन कमेटी 50 कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है. कानून को ठेंगा दिखाकर बलपूर्वक अवैध निर्माण की तैयारी की जा रही है. यह आरोप लोअर चेलीडांगा निवासी पेशे से शिक्षक सुरजीत सिंह ने लगाया है. गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने […]

आसनसोल : संत जोसेफ हाईस्कूल प्रबंधन कमेटी 50 कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा करने की फिराक में है. कानून को ठेंगा दिखाकर बलपूर्वक अवैध निर्माण की तैयारी की जा रही है. यह आरोप लोअर चेलीडांगा निवासी पेशे से शिक्षक सुरजीत सिंह ने लगाया है. गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि आगामी 25 को मंत्री उनकी जमीन पर प्रस्तावित शैक्षणिक संस्थान के कार्यालय का शिलान्यास करेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि संत जोसेफ हाईस्कूल प्लाट नंबर 1055 पर स्थित है. इसमें कुल 83 कट्ठा जमीन है. 33 कट्ठा जमीन स्कूल के अधीन है. शेष 50 कट्ठा जमीन का मालिकाना हक उनके पास है. सत्ता पक्ष के समर्थन से स्कूल प्रबंधन कमेटी उस पर कब्जा करना चाहता है. कोर्ट ने हालांकि जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगायी है.
बावजूद इसके निर्माण जारी है. इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी कोलकाता, एडीएम, आसनसोल नगर निगम, लैंड एंड रिफॉम्र्स मिनिस्टर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, आसनसोल दक्षिण थाना के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी है. न निर्माण कार्य रुक रहा है और न ही निर्माणकारियों के खिलाफ कोई कारवाई हो रही है.श्री सिंह ने बताया कि प्लाट नंबर 1055 की 83 कट्ठा जमीन का मालिकाना हक मिस वेलानेस के पास था.
उत्तराधिकार नहीं होने के कारण 1977 में उनकी मौत के बाद कानूनन विद्युत मजुमदार को जमीन का मालिकाना हक मिला. वर्ष 1991 में 33 कट्ठा जमीन पर संत जोसेफ स्कूल ने कब्जा जमा लिया. शेष बची 50 कटठा जमीन को दो करोड़ 27 लाख रुपये में श्री मजुमदार ने उन्हें बेचा. 23 दिसंबर 2009 को समझौता पत्र तैयार हुआ. इसके मुताबिक उन्होंने श्री मजुमदार को अब तक 22 लाख रुपये का भुगतान किया है.
दूसरी ओर, स्कूल के प्रधानाध्यापक लुडरू सेबेसटीयन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सच है कि सुरजीत सिंह ने 50 कट्ठा जमीन के लिये हाईकोर्ट में केस किया है. मामला कोर्ट के अधीन है.
इसलिये इस संबंध में वे अधिक कुछ नहीं कह सकते हैं. संत जोसेफ हाई स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव बी फर्नाडिस ने कहा कि सुरजीत सिंह जिस जमीन पर अपना अधिपत्य जमाना चाहते है, उस जमीन पर कोर्ट से स्कूल को डिग्री मिल चुकी है. सुरजीत सिंह ने स्कूल कमेटी को मिली डिग्री के विरुद्ध हाईकोर्ट में केस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें