बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के खंड घोष थाना इलाके के रायपाड़ा में बासी खिचड़ी खाकर गांव के 30 लोग बीमार हो गए है. करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाकी लोगों का इलाज गांव में पहुंची मेडिकल टीम कर रही है. घटना की सूचना के बाद विधायक नवीन चंद्र बाग ने गांव पहुंच कर परिस्थिति का जायजा लिया वहीं पीड़ितों से मुलाकात कर मेडिकल टीम से बातचीत भी की. दो बीमार शिशुओं की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें इंदास अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं कई लोगों को ब्लॉक अस्पताल में भर्ती किया गया है. गांव में ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया गया है और साफ-सफाई शुरू की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव में एक धार्मिक अनुष्ठान के बाद बनी प्रसाद रूपी खिचड़ी को दूसरे दिन लोगों ने खाया था इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

