त्रिकोणीय प्रेम संबंध का संदेह
परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगायामाहौल तनावपूर्ण, तोड़फोड़ के बाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने स्थिति नियंत्रित की दुर्गापुर. न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत वेम्बे कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से लापता 23 वर्षीय भैरव क्षेत्रपाल का शव रविवार को उसके घर के पीछे पेड़ से लटका मिला. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए विधान नगर महकमा अस्पताल भेज दिया.
परिजनों का आरोप
मृतक की बहन रीमा ने आरोप लगाया कि भैरव तीन दिन से लापता था और उनकी शिकायत पुलिस को दी गयी थी, पर कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों का कहना है कि शक है कि अमरावती के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली उनकी प्रेमिका ने भैरव को कहीं ले जाकर उसकी हत्या की और शव पेड़ पर लटका दिया. परिजन घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर सजा की मांग कर रहे हैं.पुलिस का बयान
जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा. तोड़फोड़ की घटना के बाद जिन लोगों का नाम सामने आया, उन्हें थाने ले जाया गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस ने हर पहलू की जांच करने का भरोसा दिलाया.स्थानीय तनाव और सुरक्षा व्यवस्था
मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अमरावती में रहने वाली कथित प्रेमिका के एक रिश्तेदार के घर पर तोड़फोड़ की गयी. तेज तनाव को देखते हुए पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा. फोर्स ने प्रभावित लोगों को शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण कायम किया.आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, कैमरा फुटेज और संदिग्धों के मोबाइल कॉल विवरण सहित तमाम बिंदुओं की पड़ताल की जायेगी. जांच के आधार पर ही किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

