श्रमिकों को मिला कंपनी से सारी सुविधाएं मिलने का भरोसा गत एक अगस्त को बिना नोटिस निकाल दिये गये थे श्रमिक जामुड़िया. जामुड़िया के सत्यम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में सोमवार को पश्चिम बर्दवान आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष व श्रमिक नेता अभिजीत घटक की मौजूदगी में कारखाना मालिक व प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निकाले गये 170 श्रमिकों की बहाली पर सहमति बन गयी. इसके बाद श्रमिकों को काम पर बहाल कर लिया गया. गौरतलब है कि बीते 01 अगस्त से इस सत्यम् स्मेल्टर्स फैक्टरी से बिना नोटिस 170 श्रमिकों को निष्कासित कर दिया गया था. आज संगठन के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक की देखरेख में फैक्टरी मालिक और मैनेजमेंट के साथ बैठक कर इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला गया. समझौते के तहत 170 श्रमिकों को फिर से उनके काम पर बहाल कर दिया गया. अभिजीत घटक ने स्पष्ट कहा कि त्योहार के समय किसी भी श्रमिक को किसी भी तरह हटाया नहीं जाएगा. इन श्रमिकों का वेतन, बोनस और सभी बकाया सुविधाएं कंपनी और उसका प्रबंधन अवश्य देगा. उन्होंने यह भी कहा कि सत्यम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में जिस साइड पर इस समय मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, वह पूरा हो जाने पर श्रमिक अपने-अपने कार्यस्थल पर लौट आयेंगे. यह निर्णय कारखाना मालिक और जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक के बीच सहमति के बाद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

