बर्नपुर : सेल आईएसपी के बनर्जी इंटरप्राइजेज के एक ठेका श्रमिक संतोष साव (40) की बुधवार की रात को नियामतपुर इस्को बाईपास रोड में एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट मे आने से मौत हो गयी. उसके साथ साईकिल से जा रहे एक दूसरे सहयोगी केशव बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने दोनों को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने संतोष साव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. गुरूवार को उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को स्कॉव गेट के समक्ष रखकर धरना प्रदर्शन किया गया.
परिजनों ने प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बातचीत कराया. मृतक को पीएफ तथा इएसआई के भुगतान के लिये एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराने की प्रकिया की गयी. उसके पश्चात् ही परिजनो ने संतोष के शव को स्कॉव गेट से हटाया. इस दौरान उत्पल सेन, पवन सिंह, एमई शम्सी आदि उपस्थित थे.