आसनसोल : आसनसोल मंडल के मेन लाइन सेक्शन में जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 9-बी/टी के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण हेतु 05 गर्डर स्थापित किये जाने हेतु 30.11.2019 (शनिवार), 03.12.2019 (मंगलवार) एवं 07.12.2019 (शनिवार) को 03 दिनों के लिए 13.00 बजे से 16.00 बजे तक पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता है.
Advertisement
जामताड़ा और बोदमा सेक्शन के बीच पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक
आसनसोल : आसनसोल मंडल के मेन लाइन सेक्शन में जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 9-बी/टी के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण हेतु 05 गर्डर स्थापित किये जाने हेतु 30.11.2019 (शनिवार), 03.12.2019 (मंगलवार) एवं 07.12.2019 (शनिवार) को 03 दिनों के लिए 13.00 बजे से 16.00 बजे तक पॉवर और ट्रैफिक […]
परिणामस्वरूप, निम्नलिखित ट्रेन-सेवा को व्यवस्थित किया गया है :
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण :
13007 हावड़ा – श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में हावड़ा से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.
18420 जयनगर – पुरी एक्सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को जयनगर से 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.
अप ट्रेनों का नियंत्रण :
15235 हावड़ा – दरभंगा एक्सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
डाउन ट्रेनों का नियंत्रण :
13008 डाउन श्रीगंगानगर– हावड़ा उद्यन आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में मार्ग में उपयुक्त तौर पर 140 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 03.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 120 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
·13332 पटना– धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में मार्ग में उपयुक्त तौर पर 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
·11106 डाउन झांसी – कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को 30.11.2019 एवं 07.12.2019 को मार्ग में उपयुक्त तौर पर 10 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
·63568 डाउन झाझा – आसनसोल मेमू पैसेंजर को ब्लॉक के दिनों में पूर्व रेलवे सिस्टम पर मार्ग में उपयुक्त तौर पर 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
·73538 डाउन जसीडीह – अंडाल पैसेंजर को ब्लॉक के दिनों में पूर्व रेलवे सिस्टम पर मार्ग में उपयुक्त तौर पर 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा. बताया गया है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement