गुड न्यूज : पुलिस आयुक्त डीपी सिंह ने की पांच थाना क्षेत्रों की विधि-व्यवस्था स्थिति की समीक्षा
Advertisement
आज से पांच थाना क्षेत्रों में शुरू हो जायेगी इंटरनेट सेवाएं
गुड न्यूज : पुलिस आयुक्त डीपी सिंह ने की पांच थाना क्षेत्रों की विधि-व्यवस्था स्थिति की समीक्षा स्पेशल विभाग के एसीपी ने दी थी रिपोर्ट 23 को, विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका समीक्षा में सब कुछ मिला सामान्य, सौहार्द को निकट भविष्य में कोई संकट नहीं आसनसोल : पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस कमीश्नर […]
स्पेशल विभाग के एसीपी ने दी थी रिपोर्ट 23 को, विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका
समीक्षा में सब कुछ मिला सामान्य, सौहार्द को निकट भविष्य में कोई संकट नहीं
आसनसोल : पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस कमीश्नर इलाके के पांच थानों की विधि-व्यवस्था तथा इंटरनेट शुरू होने से पड़नेवाले प्रभाव की समीक्षा शुक्रवार को की. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार की रात्रि 12 बजे के बाद विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट सेवा शुरू करने का आदेश दिया. शुक्रवार को जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि कमीश्नरेट के स्पेशल ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त से 23 जुलाई को रिपोर्ट मिली थी कि सांप्रदायिक तनाव के कारण विधि-व्यवस्था के लिए चुनौती हो सकती है.
इसके कारण आसनसोल नॉर्थ थाना, आसनसोल साउथ थाना, हीरापुर थाना, कुल्टी थाना तथा रानीगंज थाना संवेदनशील हैं. इन थाना क्षेत्रों में अफवाहें फैलने से शांति को संकट हो सकता है तथा सांप्रदायिक संघर्ष हो सकते हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पांच थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा स्थगित करने का निर्देश सभी टेलीकॉम कंपनियों को दिया था. यह आदेश 24 जुलाई को प्रभावी हो गया था.
उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को उन्होंने इन थाना क्षेत्रों की विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा पाया कि इस समय इन थाना क्षेत्रों में निकट भविष्य में विधि-व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है. इस कारण टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश को वापस लिया जाता है. 27 जुलाई से सभी सेवाएं सामान्य हो जायेगी. यानी शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवाएं शुरू हो जायेगी.
पुलिस आयुक्त श्री सिंह के इस निर्देश के बाद शिल्पांचल के निवासियों ने राहत की सांस ली है. पिछले दो दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. ई-बैंकिंग से लेकर सभी व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गयी थी. शिक्षण संस्थानों पर भी बुरा असर पड़ रहा था. पहले सात दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के निर्देश पर विभिन्न इलाकों में निराशा का माहौल तैयार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement