Advertisement
गुरु नानक साहेब जी की जागृति यात्रा आसनसोल पहुंची
रानीगंज : रविवार को गुरु नानक साहेब के 550 वर्ष जन्म उत्सव पर निकली शोभा यात्रा खड़गपुर होते हुए बर्दवान, पानागढ़, दुर्गापुर होते हुए रानीगंज में पंजाबी मोड़ पहुंची. सिख संगत ने इस जागृति यात्रा का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत किया. जागृति यात्रा जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड के सिख समाज के प्रमुख […]
रानीगंज : रविवार को गुरु नानक साहेब के 550 वर्ष जन्म उत्सव पर निकली शोभा यात्रा खड़गपुर होते हुए बर्दवान, पानागढ़, दुर्गापुर होते हुए रानीगंज में पंजाबी मोड़ पहुंची. सिख संगत ने इस जागृति यात्रा का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत किया.
जागृति यात्रा जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड के सिख समाज के प्रमुख पदाधिकारी सरदार हरपाल सिंह जोहल को दी गई. उन्होंने बताया कि, इस जागृति यात्रा का उद्देश्य सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक साहेब के आदर्शों और गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी को सभी बीच पहुंचना है. पंजाबी मोड़ के पश्चात निंघा होते हुए गोबिन्द नगर गुरूद्वरा साहेब में लंगर छक के आसनसोल होते हुए झारखंड के लिए रवाना होगी.
उसके पश्चात निरसा गुरूद्वरा में वहां के गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह एवं सिख समाज के भाइयों की तरफ से जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. उसके पश्चात खालसा होटल गोबिन्द पुर, बैंक मोड़ बड़ा गुरूद्वारा में विश्राम करेगी, फिर अगले दिन जागृति प्रचार के लिए आगे रवाना होगी.
यह कार्यक्रम शिरोमणि अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी पंजाब की तरफ से आयोजन किया गया है. इसका संचालन स्थानीय गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ओर सिख संस्थाओं को मिला है. पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह, सरदार दारा सिंह सहित कई सिख पदाधिकारी उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर रविवार को गुरु नानक साहेब के 550वां जन्म उत्सव पर निकली शोभा यात्रा दुर्गापुर होते हुए रानीगंज से गोबिंद नगर पहुंची. यहां गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी ने जागृति यात्रा का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत किया.
इस जागृति यात्रा का उदेशय सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक साहेब जी के आदर्शों ओर गुरु ग्रंथ साहिब की बानी को सबके बीच पहुंचना है. गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस जागृति यात्रा का स्वागत किया और सभी संगत ने यह लंगर भी छका. इस रैली में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यह जागृति यात्रा आसनसोल से झारखंड के लिए रवाना होगी.
निरशा गुरूद्वारा होते हुए खालसा होटल गोबिन्दपुर, बैंक मोड़ बड़ा गुरूद्वारा विश्राम करेगी. अगले दिन जागृति प्रचार के लिए आगे रवाना होगी. यह कार्यक्रम शिरोमणि अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी पंजाब की तरफ से आयोजन किया गया. इसका संचालन स्थानीय गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी ओर सिख संस्थाओं को मिला है. इस क्षेत्र की अगुवाई हरपाल सिंह को मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement