39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नितुरिया : सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत

नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत दीघा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पुरुलिया बराकर सड़क पर ट्रेक्टर की पहिया पंचर होने और चालक के नियंत्रण खोने से वाहन सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. जिससे बाइक पर सवार आसनसोल नॉर्थ थाना के दक्षिण धादका निवासी रंजीत प्रसाद (34) और निंघा कोलियरी निवासी विकास प्रसाद […]

नितुरिया : नितुरिया थाना अंतर्गत दीघा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष पुरुलिया बराकर सड़क पर ट्रेक्टर की पहिया पंचर होने और चालक के नियंत्रण खोने से वाहन सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. जिससे बाइक पर सवार आसनसोल नॉर्थ थाना के दक्षिण धादका निवासी रंजीत प्रसाद (34) और निंघा कोलियरी निवासी विकास प्रसाद (41) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

रंजीत और विकास बाइक से रघुनाथपुर से लौट रहे थे. बाइक अनियंत्रित ट्रेक्टर से टकरा गई. जिससे दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गये. नितुरिया थाना पुलिस ने उन्हें हरमाडीह ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

हादसे में दो लोग घायल, एक की मौत
बर्दवान. भतार थाना अंतर्गत ढोलना गांव के निवासी मशगुल आलम शेख (45) मोटरवैन के जरिए बढाबेलुन जाते समय अचानक सामने रोकने से दुर्घटना में चालक तथा खेतिहर मजदूर मशगूल आलम शेख सहित पांच लोग जख्मी हो गये. उन्हे भतार ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से खेतिहर मजदूर को बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया.मंगलवार दोपहर मशगूल आलम शेख का मौत हो गयी.
रायना में आग से झुलसी वृद्धा की मौत
बर्दवान. रायना थाना अंतर्गत उजीरहाटी मै छोटी रसौई गैस मै चाए बनाने के समय साबित्री दत्त (70) आग से झुलस गयी. उसे बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया जहां मंगलवार तड़के महिला का मौत हो गयी.
महिला ने खाया कीटनाशक, मौत
बर्दवान. दिवानदीघी थाना अंतर्गत कुडमुन में सीमा मलिक (36) ने किटनाशक रसायन खा लिया. उसे बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराय गया जहां मंगलवार तड़के मौत हो गयी. बर्दवान अस्पताल में मानसिक बीमारी विभाग में इलाज करा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें