दुर्गापुर : लक्ष्मी पूजा की तैयारी में शिल्पांचल जुट गया है. लक्ष्मी प्रतिमाओं से बाजार तथा फुटपाथ पट गए हैं. फलों और सब्जियों की कीमत में तेजी आ गई है. पूजा के उपयोग होने वाले सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ है. बुधवार को होने वाली पूजा को लेकर उत्साह है. मालूम हो कि शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा बड़ी धूमधाम से होती है.
दुर्गा पूजा समाप्त होते ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. बढ़ती महंगाई का असर पूजा पर है. प्रतिमाओं से लेकर फल और पूजा सामग्री के मूल्य में भारी उछाल है. लक्ष्मी प्रतिमा डेढ़ सौ से लेकर तीन हजार रुपये में बिक रही है. मूर्ति बनाने वाले कारीगर किरण पाल ने बताया कि प्रतिमा इस बार डेढ़ सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक की हैं.
बांकुड़ा में लक्ष्मी पूजा को लेकर उल्लास
बांकुड़ा. लक्ष्मी पूजा को लेकर खरीदारी के लिये बांकुड़ा के चौक बाजार में मंगलवार शाम को खूब रौनक दिखी. महंगाई के बावजूद लोगों ने फल, फूल की जमकर खरीदारी की. बाजार में देवी लक्ष्मी की मूर्तियों की भरमार थी. पंडालों में देवी की मूर्तियां विराजमान हो गयी है. पूजा कमेटियों ने पंडाल एवं उसके इर्द-गिर्द आकर्षक विद्युत सज्जा की है. पानीफल, खीरा 60 रूपये किलो, सेब, संतरा एवं अनार सौ रुपये किलो, केला 30 रूपये दर्जन, अमरूद 40 से 50 रूपये किलो, डाब 20 से 30 रूपये पीस, नारियल 60 रुपये किलो के भाव बिक रहे हैं.
धान के शीश, कमल फूल, गेंदा के माला इत्यादि के दाम बढ़े हुये हैं. फूल एवं मूर्ति विक्रेताओं को बुधवार दोपहर तक बिक्री की आस है. गौरतलब है कि घर-घर में देवी लक्ष्मी की पूजा के अलावा पंडालों में उनकी पूजा होती है. बांकुड़ा शहर के नूतनचट्टी, केंदुआडिही, लोदना में धूमधाम से लक्ष्मी पूजा होती है. कुचकुचिया स्थित फांसीडांगा सुकांतपल्ली सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य दीपक पोद्दार ने कहा कि कमेटी की तरफ से लक्ष्मी पूजा का आयोजन जोरशोर से हो रहा है.
श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया जाता है. केंदुआडिही सार्वजनिन लक्ष्मी पूजा कमेटी के वरीय सदस्य संदीप बनर्जी ने कहा कि धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के बीच कलश यात्रा निकाली जाती है. द्वारकेश्वर नदी से जल लाने की व्यवस्था है. देवी लक्ष्मी को भी साथ लाने का रिवाज है. तीन दिनों तक सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस वर्ष कमेटी 27वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. कमेटी के सचिव शुभम चक्रवर्ती, देवतनु बनर्जी, मनोज भगत, अजय रजक, सौरभ लोहार, इन्द्रज्योति लोहार तथा अन्य सदस्यों में पूजा को लेकर उत्साह है.
पुरूलिया में महंगाई पर आस्था भारी
आद्रा. पुरूलिया जिले में बुधवार को देवी लक्ष्मी की पूजा की जायेगी. पूजा को लेकर बाजारों में फल, फूल एवं सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल है. लेकिन महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है. पूजन सामग्री की खरीदारी में लोग कोई काट-छांट के मूड में नहीं है. माता लक्ष्मी की पूजा में अधिकांश स्थानों पर खिचड़ी, सब्जी तथा कई प्रकार के फलों का भोग चढ़ाया जाता है.
भोग आसपास के लोगों में भी वितरित किया जाता है. बाजार में आलू 25 रुपये किलो, फूलगोभी प्रति पीस 25 रुपये , टमाटर 30 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो तथा अन्य सब्जियां 30 एवं 40 रुपये किलो बिक रहे हैं. फलों में सेब 120 रुपये किलो, नारंगी 80 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन के भाव में बिके. बाजार में माता लक्ष्मी की प्रतिमा 50 से लेकर पांच हजार रुपये तक उपलब्ध थी.