Advertisement
इलाज के नाम पर दवा दुकानदार ने की आदिवासी युवती से छेड़खानी
आद्रा : पुरूलिया जिले के बांदोवान में इलाज के नाम पर डॉक्टर बन कर आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने के प्रयास करने आरोप में पुलिस ने दवा दुकानदार अनुपम हलधर को गिरफ्तार किया, इधर उत्तेजित ग्रामीणों ने दुकान में तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी. दुकान के कर्मी की पिटाई की. शुक्रवार को थाने […]
आद्रा : पुरूलिया जिले के बांदोवान में इलाज के नाम पर डॉक्टर बन कर आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने के प्रयास करने आरोप में पुलिस ने दवा दुकानदार अनुपम हलधर को गिरफ्तार किया, इधर उत्तेजित ग्रामीणों ने दुकान में तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी. दुकान के कर्मी की पिटाई की. शुक्रवार को थाने के समक्ष तथा शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी देने, दुकान का निबंधन रद्द कर उसे हमेशा के लिए बंद करने की मांग की. पूरे 22 घंटों तक शहर के निवासी आतंकित रहे, पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है.
पुलिस के अनुसार बांदोवान थाना अंतर्गत आसपाड़ा गांव की निवासी पीड़िता अपनी मां को लेकर गुरुवार की देर शाम इलाज कराने उज्जवल मेडिकल हॉल में आई थी. दुकान में उस समय कोई चिकित्सक नहीं था. पीड़िता ने दुकानदार अनुपम को तबीयत खराब होने की बात कह कर दवा देने का आग्रह किया. अनुपम उसे दुकान के अंदर डॉक्टर के चेंबर में ले गया.
हालांकि उस समय तक वह उसे डॉक्टर समझ रही थी. जांत के नाम पर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता विरोध कर बाहर निकल आई. पूरी घटना की जानकारी मां को दी. इसके बाद परिजनों को बुलाया गया. रात आठ बजे आसपाड़ा गांव से सैकड़ों आदिवासी दवा दुकान पहुंच गये. इधर अनुपम दुकान से फरार हो गया. अनुपम के बड़े भाई उज्जवल हलदार के दुकान पहुंचने पर आदिवासियों ने उन्हें घेर लिया. दुकान में तोड़फोड़ आरंभ कर दी.
खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी. विरोध करने पर संजय हलदर की भी पिटाई की गई. इसके बाद दुकान में आग लगा दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीण अनुपम को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने देर रात अनुपम को गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार को उसे जिला अदालत में पेश किया गया. उसकी जमानत नामंजूर हो गई तथा उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद भी आदिवासियों ने थाने के समक्ष तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. दवा दुकान को बंद एवं पंजीकरण रद्द करने की मांग की. पूरे शहर में आतंक का माहौल है. पुलिस गश्ती तेज रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement