17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में लाठियों के साथ निकले मोहर्रम अखाड़े

बराकर : प्रशासन के निर्देश के आलोक में बराकर शहर में मोहर्रम का अखाड़ा बिना घातक हथियार के ताजिया के साथ निकाला गया. पहले चरण में पगड़ी समारोह आयोजित किया गया. स्थानीय पार्षद खालिद खान, पार्षद राधा सिंह, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, पार्षद अजित बाउरी उपस्थित थे. ग्वाला पट्टी महाबीर अखाड़ा कमेटी ने पेयजल की […]

बराकर : प्रशासन के निर्देश के आलोक में बराकर शहर में मोहर्रम का अखाड़ा बिना घातक हथियार के ताजिया के साथ निकाला गया. पहले चरण में पगड़ी समारोह आयोजित किया गया. स्थानीय पार्षद खालिद खान, पार्षद राधा सिंह, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, पार्षद अजित बाउरी उपस्थित थे.
ग्वाला पट्टी महाबीर अखाड़ा कमेटी ने पेयजल की व्यवस्था की. मनबड़िया मोहर्रम अखाड़ा कमेटी, बलतोडिया मदरसा पाड़ा, कुरेशी मोहल्ला, करीम डगांल, जमाली मोहल्ला से निकाले गये सभी अखाड़े बराकर स्टेशन रोड में आकर सेन्ट्रल अखाड़ा में शामिल हो गये. स्टेशन रोड से लेकर बेगुनिया मोड़ तक लाठियों का हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया. बराकर पुल पर चिरकुंडा के निवासियों ने ताजिया एवं अखाड़ा का स्वागत किया. मनबड़िया से निकले ताजिया का सभी ने काफी प्रशंसा की.
मनबड़िया मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के सचिव शेख सोहराब, अध्यक्ष नाजिर असलम खान, कार्यकारी अध्यक्ष- मोहसिन खान, शमीम खान, लालू उस्ताद, नवाब खान, एनामुल खान, कमाल अख्तर खान, खलिल खान, गुलाम मुस्तफा, गुलाम सादिक, शेख टिंकू, महोम्मद मुस्लिम, कमरु कुरेशी, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद ललटू, बराकर चेंबर के अध्यक्ष शिवू कुमार अग्रवाल, सचिव अर्जुन अग्रवाल, बराकर ग्वाला पट्टी महाबीर अखाडा के अध्यक्ष डॉ रामबालक शर्मा, रामधारी यादव, राजनारायण यादव, महेन्द्र यादव, संजीव यादव, सुरेन्द्र यादव, पप्पू भगत, अनोज यादव, रामेश्वर भगत आदि उपस्थित थे. व्यापक संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वेस्ट शांतिब्रत चंद्रा, कुल्टी थानेदार राजू स्वर्णकार, बराकर फांड़ी प्रभारी सुदिप्त प्रमाणिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें