Advertisement
बर्नपुर अस्पताल में मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, जांच कर कार्रवाई का आश्वासन
बर्नपु : आईएसपी के सीसीपी विभाग कर्मी पलाश सरकार की गर्भवती पत्नी श्यामली सरकार (24) की बर्नपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनो ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इसमें सीसीपी विभाग के ओसीटी कर्मी भी शामिल थे. उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच करने तथा दोषी के […]
बर्नपु : आईएसपी के सीसीपी विभाग कर्मी पलाश सरकार की गर्भवती पत्नी श्यामली सरकार (24) की बर्नपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनो ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इसमें सीसीपी विभाग के ओसीटी कर्मी भी शामिल थे.
उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच करने तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियो को शांत किया. पर्सनल विभाग के अधिकारी तथा यूनियन नेताओ की मौजूदगी में चिकित्सक ने रिपोर्ट मृतक के पति को सौपा.
डीजीएम (पर्सनलएंड वर्क्स) एमई शम्मसी, नन प्लांट डीजीएम की पत्नी श्रीमती सक्सेना, यूनियन नेता मुमताज अहमद, उत्त्म चटर्जी, सोनू सिंह, तरूण कांति भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे. गाईनोकोलोजिस्ट डॉ सुशांत सिन्हा ने पलाश को श्यामली की चिकित्सा रिपोर्ट दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. श्यामली के शव को अंतिम संस्कार के लिये नदिया जिला के पैतृक ग्राम में ले जाया गया. डीजीएम (पीएंडडब्ल्यू) श्री शम्मसी ने जांच करने के आदेश दिया तथा दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement