18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दासू बने दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी के चेयरमैन

दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस ने महकमा, ब्लॉक स्तर कमेटी में फेरबदल करते हुये जिला पश्चिम बर्दवान दुर्गापुर तृणमूल कोर कमेटी तथा ब्लॉक कमेटी का गठन किया. कमेटी में नये चेहरों को खास तवज्जों दी गयी है. दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी का चेयरमैन वी शिवदासन दासू को बनाया गया है. इसके अलावा नई कोर कमेटी […]

दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस ने महकमा, ब्लॉक स्तर कमेटी में फेरबदल करते हुये जिला पश्चिम बर्दवान दुर्गापुर तृणमूल कोर कमेटी तथा ब्लॉक कमेटी का गठन किया. कमेटी में नये चेहरों को खास तवज्जों दी गयी है. दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी का चेयरमैन वी शिवदासन दासू को बनाया गया है.
इसके अलावा नई कोर कमेटी में उत्तम मुखर्जी, विधायक जितेंद्र तिवारी, विधायक आलोक मांझी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, मेयर दिलीप अगस्ती, प्रभात चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, पवित्र चटर्जी, मृगेंद्रनाथ पाल, अपूर्व मुखर्जी एवं कंचन मित्रा को शामिल किया गया है. दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी का उपाध्यक्ष निखिल नायक, प्रमोद सरकार, अशोक मुखर्जी एवं कंचन मिश्रा को बनाया गया है. दुर्गापुर महकमा कोर कमेटी का जनरल सेक्रेटरी रूपेश यादव एवं शंकरलाल चटर्जी को बनाया गया है.
दुर्गापुर तृणमूल कोर कमेटी का ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आशीष केस, कंचन राय, देवाशिष आचार्य, जगबंधु मजुमदार, गोपीनाथ नाग एवं मधुसूदन घटक को बनाया गया है. दुर्गापुर एक नंबर तृणमूल ब्लॉक का अध्यक्ष सत्यजीत दे एवं उपाध्यक्ष राजीव घोष को बनाया गया है. दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक का अध्यक्ष विप्लव विश्वास एवं उपाध्यक्ष लखन मंडल को बनाया गया है.
दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक का अध्यक्ष भीमसेन मंडल एवं उपाध्यक्ष सिपुल साहा तथा अरविंद नंदी को बनाया गया है. इसके अलावा कोर कमेटी में भीमसेन मंडल, सुकुमार वर्धन, उल्लास बनर्जी, विधान चक्रवर्ती, उज्जयंत बनर्जी, सुदीप बनर्जी, अशोक दत्त, अतींद्र नाथ चटर्जी, मंटू बनर्जी, बी पाड़ा पाल, सूरत चटर्जी को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें