Advertisement
पुरूलिया. बाप-बेटे की मौत को लेकर राजनीति हुई तेज
आद्रा : पुरूलिया जिले के टूडूहुला गांव निवासी लालमोहन महतो (60) एवं दीपक महतो (35) की पड़ोसियों से मारपीट में मौत होने से बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. घटना में लालमोहन के पुत्र नितिन महतो भी गंभीर रूप से घायल है. पुरूलिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष के अंजना […]
आद्रा : पुरूलिया जिले के टूडूहुला गांव निवासी लालमोहन महतो (60) एवं दीपक महतो (35) की पड़ोसियों से मारपीट में मौत होने से बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. घटना में लालमोहन के पुत्र नितिन महतो भी गंभीर रूप से घायल है. पुरूलिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष के अंजना महतो, रामकृष्ण महतो, विरंची महतो एवं गुरु पदों महतो भी गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस तथा परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डेकोरेटर्स व्यवसायी लालमोहन महतो के परिवार के साथ पड़ोसी रामकृष्ण महतो की पुरानी रंजिश थी. पुरूलिया जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा कि लालमोहन भाजपा के किसान मोर्चा का सदस्य था जबकि दीपक महतो टुडुहुला बूथ का उपाध्यक्ष था. जिन्होंने इनकी हत्या की है, वे तृणमूल समर्थक हैं.
हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आधे घंटे के लिए सड़क जाम किया जायेगा. 19 जुलाई को एसपी ऑफिस घेराव तथा 25 जुलाई को जिले के सभी थानों के सामने घेराव प्रदर्शन करने का ऐलान किया. हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक आकाश मेघरिया ने कहा कि दो परिवार में विवाद में इनकी मौत हुयी है. राजनीतिक संघर्ष का दावा बेबुनियाद है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement