Advertisement
शहर में अब नहीं दिखेंगे होर्डिंग्स, बैनर के जंजाल, प्रशासन ने कसी कमर
दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर सहित आसपास के इलाकों में विभिन्न कंपनियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स को हटाने का काम प्रशासन ने गुरूवार से शुरू कर दिया. सिटी सेंटर अदालत परिसर, बस पड़ाव, निगम के इर्द-गिर्द पेड़ों पर लगाये गये होर्डिंग्स को विभाग के कर्मियों ने हटाया. हार्डिंग हटाओ अभियान […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर सहित आसपास के इलाकों में विभिन्न कंपनियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स को हटाने का काम प्रशासन ने गुरूवार से शुरू कर दिया. सिटी सेंटर अदालत परिसर, बस पड़ाव, निगम के इर्द-गिर्द पेड़ों पर लगाये गये होर्डिंग्स को विभाग के कर्मियों ने हटाया. हार्डिंग हटाओ अभियान में दुर्गापुर नगर निगम, वन विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त रूप से सम्मिलित है. दो घंटे तक चले अभियान में सिर्फ सिटी सेंटर इलाके से एक डंपर अवैध होर्डिंग्स उतारे गये.
इन्हें जब्त कर उस पर छपे फोन नंबर, ठिकाने को चिन्हित कर उनसे संपर्क कर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न व्यस्त इलाके जैसे सिटी सेंटर, बेनाचिति, मेनगेट, स्टेशन बाजार, मोचीपाड़ा, विधाननगर इलाके में छोटी-छोटी कंपनिया प्रचार के लिए सरकार की ओर से जारी नियमों का उल्लंघन कर पेड़ों पर कील ठोक कर होर्डिंग लगा देती हैं. दुर्गापुर प्रशासन से बिना अनुमति के बस पड़ाव एवं पेड़ो पर होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बार-बार निर्देश दिये जाते हैं, लेकिन प्रशासन के नियमों की अधिकांश कंपनियां अनदेखी कर रही है.
दुर्गापुर अनुमंडलीय वन विभाग अधिकारी मिलन कांति मंडल ने बताया कि पेड़ों पर कील ठोक पर होर्डिंग लगाना गैर कानूनी है. नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं वन विभाग ने गुरूवार से अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत जब्त किये गये बैनर, होर्डिंग्स लगाने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों से संपर्क कर उन्हें नोटिस दी जायेगी. अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement