Advertisement
मवेशियों की चोरी से पशुपालकों की नींद उड़ी, पुलिस प्रशासन के प्रति रोष
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना क्षेत्र में लगातार पशुधन चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. लोग अपने पशुधन को लेकर असुरक्षा के माहौल में रहने को मजबूर हैं. दुर्गापुर थाना के लाला लाजपत राय रोड, नेताजी कॉलोनी, रांची कॉलोनी सहित विभिन्न इलाके से बीते कई महीने से एक के बाद एक […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना क्षेत्र में लगातार पशुधन चोरी की वारदातों ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. लोग अपने पशुधन को लेकर असुरक्षा के माहौल में रहने को मजबूर हैं. दुर्गापुर थाना के लाला लाजपत राय रोड, नेताजी कॉलोनी, रांची कॉलोनी सहित विभिन्न इलाके से बीते कई महीने से एक के बाद एक पशुधन की चोरी की घटना ने लोगों की नींद हराम कर दी है. घटना को लेकर पशुपालकों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है.
बताया जाता है कि शहर के ट्रंक रोड, चासी पाड़ा, नेताजी कॉलोनी व इसके आसपास के इलाके में निवास करने वाले काफी संख्या मे लोग पशुपालन करते हैं. इसमे हिन्दी भाषियों की तादाद अधिक है. इनका मुख्य पेशा पशुपालन है. पशुओं पर ही उनका और उनके परिवार की रोजी-रोटी टिकी है. लेकिन पिछले कुछ महीने से इलाके में पशुधन चोरी में काफी इजाफा हो गया है. आये दिन इलाके से पशुधन की चोरी हो रही है. इलाके में चरने के दौरान पशुओं की चोरी हो जाने से पशुपालकों में बैचेनी देखी जा रही है.
इलाके के गुरुचरण राय, कृष्ण यादव, गणेश यादव, जितेंद्र सिंह, मदन सिंह का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इलाके से कुछ गाय और भैसों की चोरी हुयी हैं. इसकी रिपोर्ट भी की गई लेकिन अभी तक मवेशी चोर पकड़े नहीं गये हैं. क्षेत्र के लोगों को मवेशी चोर परेशान कर रहे हैं. आए दिन किसी न किसी की मवेशी की चोरी हो जा रही है.
इसकी वजह से लोगो में रोष है. अभी तक एक दर्जन से अधिक पशुधन की चोरी हो गई है. उनका मानना है कि चोरी हुये मवेशियों की तस्करी भी हो सकती है. ऐसे में पुलिस को जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिये. मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिये. पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए और मवेशियों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement