18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससीडीआरसी सर्किट बेंच की जानकारी दी चेंबर को

आसनसोल : पांच जिलों पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम को लेकर जिला मुख्यालय आसनसोल में नौ जुलाई को उद्धघाटन होने जा रहे स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन (एससीडीआरसी) के सर्किट बेंच के मुद्दे पर सोमवार को अड्डा भवन के सभागार में अतिरिक्त जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में बैठक हुयी. सदर […]

आसनसोल : पांच जिलों पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम को लेकर जिला मुख्यालय आसनसोल में नौ जुलाई को उद्धघाटन होने जा रहे स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन (एससीडीआरसी) के सर्किट बेंच के मुद्दे पर सोमवार को अड्डा भवन के सभागार में अतिरिक्त जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में बैठक हुयी.
सदर आसनसोल महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, सर्किट बेंच के सहायक निदेशक, पश्चिम बर्दवान जिला को छोड़ सभी चार जिला के डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल फोरम ( डीसीडीआरएफ) के कोर्ट रजिस्टर इंचार्ज, सहायक निदेशक, सीएमओएच कार्यालय के अधिकारी, बीएसएनएल कार्यालय के अधिकारी, आसनसोल बार एसोसिएसन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
महकमा शासक श्री रायचौधरी ने बताया कि बैठक में सर्किट बेंच के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी और इसके कार्य पद्धति के विषय मे सभी को बताया गया. राज्य में कुल पांच सर्किट बेंच का गठन होगा. कोलकाता में तीन, सिलीगुड़ी में एक और आसनसोल में एक है. आसनसोल के सर्किट बेंच का उद्घाटन नौ जुलाई को होगा. इससे पूर्व इसके कार्य पद्धति को लेकर सोमवार को बैठक कर सभी को जानकारी दी गयी.
आसनसोल के सर्किट बेंच में एक ज्यूडिशियल मेम्बर, एक नन ज्यूडिशियल मेम्बर, एक जॉइंट रजिस्टार, चार कंस्यूमर वेलफेयर ऑफिसर, दो अपर डिवीजन क्लर्क और दो स्टेनो की नियुक्ति हुयी है. चेंबर के प्रतिनिधियों ने जिला कंज्यूमर फोरम के गठन जिले में करने की मांग की, क्योंकि जिला विभाजन के बाद भी नए जिला में इसका कार्यालय आरम्भ नहीं हुआ है. उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह प्रक्रिया भी चल रही है. जल्द ही जिला कंज्यूमर फोरम के कार्य भी यहां आरम्भ हो जायेगा.
अचानक तबीयत बिगड़ी और हो गयी मौत: आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड संत मेरी स्कूल के निकट रहनेवाले बुधन हरिजन (59) की अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजनो ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जहां चिकित्ससको ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें