19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिले को लेकर कॉलेजों में दलाली रोकने की मुहिम शुरू

पानागढ : कॉलेजों में दाखिले को लेकर टीएमसीपी समेत अन्य संगठनों या राजनीतिक दलों अथवा दलालों द्वारा छात्र-छात्राओं से रूपए ऐंठने के कई मामलों के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को कड़े निर्देश जारी किये हैं. इसी निर्देश के बाबत पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान तथा बीरभूम जिला पुलिस सोशल मीडिया के […]

पानागढ : कॉलेजों में दाखिले को लेकर टीएमसीपी समेत अन्य संगठनों या राजनीतिक दलों अथवा दलालों द्वारा छात्र-छात्राओं से रूपए ऐंठने के कई मामलों के सामने आने के बाद से मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को कड़े निर्देश जारी किये हैं. इसी निर्देश के बाबत पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान तथा बीरभूम जिला पुलिस सोशल मीडिया के मार्फत इन दिनों जमकर प्रचार अभियान चला रही है.
सोशल मीडिया में तीनों जिलों के पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षकों ने स्वयं का मोबाइल व व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है तथा एक ईमेल भी जारी किया गया है. इसके तहत इस तरह के दाखिले को लेकर वसूली की रकम मांगने वालों के खिलाफ सीधे तौर पर छात्र-छात्राएं शिकायत कर सकते हैं. उनकी शिकायत को गुप्त रखा जाएगा तथा अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सचेतन व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भी वीरभूम, पूर्व बर्दवान व पश्चिम बर्दवान जिला पुलिस ने सोशल मीडिया में उक्त नंबरों को जारी किया है तथा विभागीय तौर पर भी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. वीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने जिले के समस्त थानों के नंबर, हेड क्वार्टर, कंट्रोल रूम के नंबर सोशल मीडिया में जारी किये हैं.
पुलिस पूर्व बर्दवान पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने भी सभी थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है. ई मेल समेत एक नंबर जारी किया गया है. पश्चिम बर्दवान जिले में भी पुलिस प्रचार अभियान चला रही है.
एवोन की नयी पेशकश: गर्मी के इस मौसम को देखते हुए ग्लोबल ब्यूटी ज्वाइंट एवोन ने ‘एवोन नेचुरल फेस मास्क सीट्स’ को पेश किया है. खास बात यह है कि एवोन की यह पेशकश प्राचीन एशियन ब्यूटी रिचुअल्स से अनुप्रेरित है. यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि एवोन ने इस उत्पाद को आपके चेहरे और त्वचा को ध्यान में रखकर तैयार किया है तथा एवोन के इन उत्पादों की कीमत 199 रूपएहै. ‘एवोन नेचुरल फेस मास्क सीट्स’’ के इस्तेमाल से त्वचा में ताजगी आ जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें