Advertisement
एयर स्ट्रीप की बाधाओं का सामूहिक निरीक्षण
बर्नपुर : सेल आईएसपी के कालाझरिया स्थित एयर स्ट्रीप से कमर्शियल उड़ान शुरू करने में उत्पन्न बाधा को दूर करने के लिये गुरूवार को लैंड एंड रेवेन्यू विभाग तथा आईएसपी अधिकारियो ने संयुक्त निरीक्षण किया. नॉडल अधिकारी आईएसपी के पीआरओ भाष्कर कुमार, टाउन विभाग के सर्वेयर देवप्रतिम चक्रवर्ती, राहुल दास, अनिरूध्द गुहा, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ […]
बर्नपुर : सेल आईएसपी के कालाझरिया स्थित एयर स्ट्रीप से कमर्शियल उड़ान शुरू करने में उत्पन्न बाधा को दूर करने के लिये गुरूवार को लैंड एंड रेवेन्यू विभाग तथा आईएसपी अधिकारियो ने संयुक्त निरीक्षण किया. नॉडल अधिकारी आईएसपी के पीआरओ भाष्कर कुमार, टाउन विभाग के सर्वेयर देवप्रतिम चक्रवर्ती, राहुल दास, अनिरूध्द गुहा, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के उप मैनेजर, लैंड एंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट अधिकारी, वन विभाग के रेंजर आदि उपस्थित थे.
सनद रहे कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ान परियोजना के तहत कालाझरिया एयर स्ट्रीप को विकसित करने का निर्णय लिया है. एएओएफ ने आसनसोल सदर महकमा शासक प्रलय राय चौधरी को कमर्शियल विमानो के उड़ान भरने में उत्पन्न बाधाओ को दूर करने के लिये राज्य सरकार तथा आईएसपी के टाउन विभाग से सहयोग के लिए आवेदन किया था. राज्य सरकार के लैंड एंड रेवन्यू विभाग के अधिकारियो तथा आईएसपी के स्टेट विभाग अंतर्गत जमीन से बाधाओ को दूर करने के लिये इलाके का संयुक्त निरीक्षण किया गया था. दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान सूची तैयार की जायेगी.
गुरूवार को बीएलओ अधिकारियो ने इलाके के नक्से पर कुछ स्थानो को चिहिन्ह किया है. साथ ही कुछ लंबे खंभे, टावर, ताड़ के पेड़ आदि बाधाओ को लाल निशान से चिन्हित किया गया. विमानों के टेक ऑफ तथा लैंडिंग में आने वाली बाधाओ को मैप पर चिहिन्त किया गया. जन संपर्क अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लैंड तथा रेवेन्यू विभाग के सर्वेयर नक्शे पर बाधाओ को चिन्हित करने का कार्य कर रहे है. बाधाओ की सूची तैयार होने के बाद उनको हटाने का कार्य शुरू होगा. जिससे एयरस्ट्रीप से शीघ्र उडान शुरू की जा सके.
रानीगंज: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
आसनसोल. रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड के निकट एनएच दो पर 30 वर्षीय एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस शव के शिनाख्त के लिये जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement