Advertisement
दरवाजे पर मिलेंगी सस्ती सब्जियां
आसनसोल : पश्चिम बंग सरकार कृषि विप्पणन विभाग अंतर्गत सुफल बांग्ला प्रकल्प के तहत मोबाइल सब्जी वैन का उद्घाटन रविवार को श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने किया. एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद स्वप्न बनर्जी, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद […]
आसनसोल : पश्चिम बंग सरकार कृषि विप्पणन विभाग अंतर्गत सुफल बांग्ला प्रकल्प के तहत मोबाइल सब्जी वैन का उद्घाटन रविवार को श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने किया. एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद स्वप्न बनर्जी, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद सबरी माजी, पार्षद बबीता दास, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद श्रावणी मंडल, कृषि विप्पणन विभाग के सहायक अभियंता चंदन मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि वर्ष 2011 में राज्य में तृणमूल सरकार सत्ता में आयी. 34 वर्षो की माकपा सरकार को हटाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास का दायित्व अपने कंधो पर लिया. 30 फीसदी लोग कृषि कार्य से जुड़े हैं. कृषकों को खेती के कार्य को करने को लिये सूदखोरों तथा महाजनो से रूपया सूद पर उधार लेना पड़ता था. सूदखोर तथा महाजन का रूपया वापस नहीं करने की सूरत में गरीब कृषको को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ता था. राज्य में इनका एक बहुत बड़ा संगठन कार्य करता था. मुख्यमंत्री ने कृषको के लिये किसान क्रेडिट कार्ड परियोजना शुरू की. कृषको को खेती के लिये दो फीसदी व्याज दर पर कर्ज मिलता है.
इससे कृषको के जीवन में खुशी लौट आयी है. उन्हें सूदखोरों तथा सामंती मानसिकता से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि सुफल बांग्ला प्रकल्प के तहत राज्य सरकार हरी सब्जियों को ग्राहको तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. इससे ग्राहक तक कृषको का ताजा सब्जियो को सीधे पहुंचाया जा रहा है. सब्जी लेकर एक वैन प्रति दिन विभिन्न इलाकों में ठीक समय पर पहुंचकर ग्राहको को सस्ते मूल्य पर सब्जी मुहैया करायेगी. यह परियोजना कोलकाता में सफल हुयी है.
इसके बाद इसे राज्य के विभिन्न बड़े शहरो में शुरू किया गया है. पिछले सात वर्षो में मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी की अनुप्रेरणा ने बहुत से विकास की योजनाओ पर कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में केएनयू की स्थापना की गयी. संत जेवियर कॉलेज खोला गया. आसनसोल जिला अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में परिणत किया गया. सरकारी अस्पताल में आईसीयू तथा ट्रोमा सेंटर शुरू किया गया. राज्य में सभी क्षेत्र में विकास हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement