Advertisement
54 करोड़ की जल परियोजना का शिलान्यास
बर्नपुर : अमरूत परियोजना के फेज दो के तहत सोमवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी ने त्रिवेणी मोड स्थित बोरो सात कार्यालय में सोमवार को सूर्यनगर में पंप हाउस की परियोजना का शिलान्यास किया. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद ममता मंडल, पार्षद सबरी माजी, पार्षद सोना गुप्ता, […]
बर्नपुर : अमरूत परियोजना के फेज दो के तहत सोमवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी ने त्रिवेणी मोड स्थित बोरो सात कार्यालय में सोमवार को सूर्यनगर में पंप हाउस की परियोजना का शिलान्यास किया. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद ममता मंडल, पार्षद सबरी माजी, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद विनोद यादव, पार्षद विधान राय, पार्षद भरत दास, पार्षद धर्मादास माजी, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, पार्षद कविता घोष, तृणमूल जिला महासचिव रवि उल इस्लाम, पूर्णनेंदु चौधरी, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल आदि उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के कार्यो में सभी का सहयोग मिलता रहा है.
नगर निगम अंतर्गत 106 वाडरे के पार्षद चाहे वो किसी दल के हो मिलजुल कर विकास कार्यो में सहयेाग देते है. सरकारी स्तर से सभी को समान मान सम्मान मिलता है. सूर्यगनर में 54 करोड़ रूपये की लागत से एक जल प्रकल्प पंप हाउस का निर्माण किया जायेगा. जिससे कई इलाको में जल सप्लाई होगी. इलाके कई वाटर रिजर्वर को इससे पानी की सप्लाई हो पायेगी.
मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आसनसोल में विकास कार्य द्रुतगति से हुआ. कन्याश्री, सबुज साथी आदि परियोजनाओ के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ है. स्वनिर्भर गोष्टी के माध्यम से महिलाओ को भी समाज में आत्म निर्भर होने का मौका मिला है.
एमएमआईसी (वाटर सप्लाई) श्री राय ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने जब 106 वाडरे को संयुक्त कर इतना बडा कॉरपोरेशन बनाया. उसके बाद इसका दायित्व मेयर जितेन्द्र तिवारी को सौपा गया. शपथ ग्रहण सामारोह में श्री तिवारी ने कहा कि 106 वाडरे के पार्षदो का यह परिवार है. सभी को मिलजुल कर कार्य करना है. दल के भेद भाव को भूलाकर ढाई वर्षो में 106 वाडरे में विकास कार्य हुआ है.
कुल्टी की पानी की समस्या दूर हो गयी. 54 करोड की लागत से सूर्यनगर में पंप हाउस का निर्माण किया जायेगा. किसी ने कभी नहीं सोचा था कि आसनसोल शहर में 14 मंजिला पार्कि ंग की परियोजना पर कार्य होगा. लेकिन इस प्रकार की परियोजनाओ पर भी कार्य शुरू हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement