Advertisement
आसनसोल : व्यवसायिक संगठनों संग मेयर की बैठक तीन को
आसनसोल : शिल्पांचल के व्यवसाइयों की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) का प्रतिनिधिमंडल मेयर जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय में बुधवार को मिला. फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, संयुक्त सचिव अजय खेतान, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर […]
आसनसोल : शिल्पांचल के व्यवसाइयों की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) का प्रतिनिधिमंडल मेयर जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय में बुधवार को मिला.
फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, संयुक्त सचिव अजय खेतान, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने मेयर श्री तिवारी के नेतृत्व में निगम के वार्डो में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले शहर में इतना विकास नहीं हुआ था. उन्होंने होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस के बढ़े शुल्क से व्यवसायियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया.
उन्होंने इसमें रियायत की मांग की. मेयर श्री तिवारी ने तीन मई को निगम मुख्यालय में शिल्पांचल के सभी चेंबर प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सबके हित में निर्णय लेने की बात कही. फॉस्बेक्की के संयुक्त सचिव श्री खेतान ने कहा कि मेयर श्री तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम विकास की नयी परिभाषा रच रहा है. कृषि विप्पणन कर को लेकर 28 अप्रैल को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर कार्यालय में की जायेगी.
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों संग डीएम ने की समीक्षा बैठक
आसनसोल. जिलाशासक शशांक सेठी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बुधवार तो समीक्षा बैठक की. आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, पीडब्ल्यूडी के नए अभियंता (सिविल) अतुनु सेन, पुराने अभियंता सपन कुमार उपस्थित थे. अभियंता श्री कुमार का तबादला बारासात हो गया है. उनके स्थान पर पीडब्ल्यूडी (सड़क) में रहे अतुनु सेन को सिविल अभियंता का दायित्व मिला है. जिलाशासक ने पूर्व और वर्तमान दोनों अधिकारियों को लेकर कार्यालय में बैठक की. पूर्व अभियंता श्री सेन से उन्होंने कार्य का विवरण लिया और नए अभियंता को कार्य के विषय मे पूर्ण जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement