Advertisement
आसनसोल : दिलीप घोष ने तृणमूल को चेताया, कहा डरेंगे नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे भाजपाई
आद्रा : पंचायत चुनाव में तृणमूल नेताओं, कर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दें. मार का बदला मार से देना होगा. बुधवार को पुरूलिया जिले के पुंचा थाना अंतर्गत चंद्रकांता उच्च विद्यालय मैदान तथा संतालडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये बातें कहीं. […]
आद्रा : पंचायत चुनाव में तृणमूल नेताओं, कर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दें. मार का बदला मार से देना होगा. बुधवार को पुरूलिया जिले के पुंचा थाना अंतर्गत चंद्रकांता उच्च विद्यालय मैदान तथा संतालडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ये बातें कहीं.
सभा में श्री घोष के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, भाजपा नेता ज्योतिर्मय सिंह, विवेक रंगा तथा अन्य नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे.
श्री घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव में जंगलमहल से परिवर्तन शुरू होगा और यह पहाड़ पर जाकर थमेगा. विरोधी शून्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है. भाजपा तृणमूल मुक्त पंचायत गठित करेगी. तृणमूल ने प्रशासन की मदद लेकर भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन नहीं करने दिया. लेकिन जगह-जगह भाजपाइयों ने भी तृणमूल को खूब सबक सिखायी है.
उन्होंने कहा कि हम लाठी दिखाने वाले को लाठी, आंख दिखाने वाले को आंख दिखायेंगे. हम हर तरह से मुकाबला करने को तैयार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील करते हुये कहा कि कच्चे बांस, सालकाठ के टुकड़े से लाठी बनायें. यह सिर के माप का होना चाहिये. अगर कोई बाहरी गांव में घुस वोट लूट का प्रयास कर रहा है तो उसकी धुनाई करें.
गांव के प्रत्येक मोड़ पर हाथ में लाठी लेकर बैठे ताकि बाहरी गुंडे गांव में प्रवेश न कर पाये. यदि प्रवेश किया तो खटिया पर सवार होकर सीधे अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर प्रचार करना होगा. लोगों से मिलना होगा. लोगों की पहली पसंद भाजपा बन गयी है. आप घर-घर जाइये, सभी वोट आपको मिलेंगे. प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहना होगा ताकि तृणमूल के गुंडे बूथ ना लूट सके.
श्री घोष ने जनता से अपील की कि पंचायत चुनाव में मौका मिलने पर पांच वर्षों में गांवों की सूरत बदल जायेगी. अगर विकास नहीं कर पाये तो अगले पांच वर्ष वोट मांगने नहीं आयेंगे. धक्का देकर भगा दीजिएगा. देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में जिस तरह विकास हो रहा है, यहां भी करना चाहते है. यह तभी संभव है जब पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. सभा के दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement