सांकतोडिया / सीतारामपुर : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सोदपुर एरिया की धेमोमेन कोलियरी में उपमहाप्रबंधक रामअवतार राम, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुनील खरे के साथ बुधवार को कोलियरी कर्मी दिनेश नोनियां उर्फ मैना ने अपने परिजनों तथा सहयोगियों के साथ कार्यालय में घुसकर मारपीट की.
बीचवचाव करने आये कांटा क्लर्क बालेश्वर गिरि की भीपिटाई की गयी. दोनों को पहले सांकतोडिया अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में श्री खरे को द मिशन अस्पताल (दुर्गापुर) तथा श्री गिरि को कल्ला केंद्रीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस संबंध में आसनसोल साउथ थाना में चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है. ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हमले की क ड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
सोदपुर एरिया महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी ने कहा कि धेमोमेन कोलियरी कॉलोनी में सी टाइप का क्वार्टर था. उसे सीआईएसएफ कर्मी के नाम से आवंटित किया गया था. इसी बीच कोलियरी कर्मी दिनेश नोनिया अपने सहयोगियों की मदद से आवास में ताला तोड़ कर आवास पर कब्जा जमा लिया. इसकी सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ की टीम वहां पहुंची और क्वार्टर खाली करने को कहा.
इससे उत्तेजित दिनेश नोनिया ने अपने बेटे, भाई एवं सहयोगियों के साथ धेमोमेन कोलियरी ऑफिस पहुंचकर कार्मिक प्रबंधक सुनील खरे को चारों तरफ से घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. बीच-वचाव करने आये कांटा क्लर्क बालेश्वर गिरि की भी हमलावरों ने पिटाई की. ईसीएल के विभागीय सुरक्षा गार्ड एवं सीआईएसएफ कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर कार्यालय से बाहर निकले तथा दोनों घायलों को सांकतोडिया अस्पताल लाया गया.
कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय कुमार सिंह, कार्मिक निदेशक केएस पात्न, तकनीकी निदेशक (संचालन) सुनील कुमार झा, महाप्रबंधक (कार्मिक) आरके राउत सहित सभी अधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है.
घायल श्री खरे एवं उनके सहयोगियों ने कहा कि इस स्थिति में कैसे अधिकारी काम करेंगे? कंपनी में हमले की यह पहली घटना नहीं है. पिछले माह झालबगान कंपनी कॉलोनी में चंदा मांगने को लेकर जसाईजीह के युवकों ने अधिकारी के घर में घुस कर उनके परिजनों से र्दुव्यवहार किया था.
उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो अधिसंख्य अधिकारी कंपनी छोड़ कर अन्य कंप्नियों में चले जायेंगे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस घटना के प्रतिवाद मं आंदोलन करने की घोषणा की है. महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) श्री राउत एवं मुख्यालय से कई विभाग के सहायक प्रबंधक अस्पताल पहुंचे तथा घायल अधिकारी व कर्मी से मुलाकात की.
कोलियरी सूत्रों के अनुसार प्रबंधन ने आसनसोल साउथ थाना में कोलियरी कर्मी दिनेश नोनिया, सोनू नोनिया, गौरव नोनिया, राजा नोनिया सहित कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.