Advertisement
पत्नी की मौत, पति व पुत्र समेत पांच घायल
हरिपुर : केंदा फांड़ी अंतर्गत तपसी रेलगेट के पास ऑल्टो और डंपर के बीच हुई सीधी टक्कर में महिला की मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर है. इन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दो […]
हरिपुर : केंदा फांड़ी अंतर्गत तपसी रेलगेट के पास ऑल्टो और डंपर के बीच हुई सीधी टक्कर में महिला की मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर है. इन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद दो घंटे तक नेशनल हाइवे 60 पर तपसी रेलगेट पर जाम की स्थिति बनी रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद केंदा फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये भेजने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने डंपर और ऑल्टो को कब्जे में लेकर लिया सड़क जाम हटाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह साढे दस बजे के लगभग तपसी रेलगेट के पास हरिपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार पंजाबी मोड़ की ओर से आ रहे एक डंपर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उसमें सवार महिला मित्र सरकार(28) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पति सुजय सरकार(34), सास दीपाली सरकार(60) और डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा सुभोजित सरकार घायल हो गये. उनके साथ गाडी में बैठे सुजय के दोस्त राजेंद्र चौहान और ऑल्टो चालक साधन आंकुड़िया भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों की हालत गंभीर होने के कारण इन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुजय के परिवार के सदस्यों को आसनसोल जिला अस्पताल में रखा गया है. सभी लोग बहुला प्योर जामबाद के रहने वाले हैं. केवल चालक सीएल जामबाद का रहने वाला है. सुजय ने दो महीना पहले ही कोलियरी में ड्यूटी ज्वाइनिंग की थी. इस घटना के बाद बहुला प्योर जामबाद में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement