Advertisement
निरसा से अपहृत विवाहिता कुल्टी से बरामद
कुल्टी : धनबाद (झारखंड) जिले के निरसा थाना अंतर्गत मुगमा निवासी आदिवासी महिला तारामनी मुर्मू को कुल्टी थाना पुलिस की मदद से निरसा थाना पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पुलिस हिरासत में रही आरोपी महिला सोमरी देवी उर्फ मालती देवी की निशानदेही पर कुल्टी के केंदुआ बाजार से कुछ दूर […]
कुल्टी : धनबाद (झारखंड) जिले के निरसा थाना अंतर्गत मुगमा निवासी आदिवासी महिला तारामनी मुर्मू को कुल्टी थाना पुलिस की मदद से निरसा थाना पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पुलिस हिरासत में रही आरोपी महिला सोमरी देवी उर्फ मालती देवी की निशानदेही पर कुल्टी के केंदुआ बाजार से कुछ दूर पर स्थित हसनपुरा इमली तालाब के समीप मोहम्मद ताहिर के घर से तारामनी को बरामद किया.
इस दौरान मोहम्मद ताहिर घर से फरार हो गया. तारामनी की सकुशल वापसी पर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है. पुलिस के अनुसार सोमरी देवी अपना नाम व पता गलत बता रही है. हालांकि कुछ दिनों से वह मुगमा में भाडे के मकान पर रही थी. लेकिन वह कहीं दूसरी जगह की रहने वाली है. इधर पुलिस ने श्यामलाल की लिखित शिकायत के बाद सोमरी देवी को महिला खरीद बिक्री करने के आरोप में जेल भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमरी देवी द्वारा उसे देह व्यापार के मामले में या किसी अन्य प्रांत में बंधुआ मजदूर करने को लेकर कुल्टी भेजा था. कुल्टी से संगठित गिरोह के सदस्यों से अन्यत्र ले जाने वाले थे. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. इस मामले में शीघ्र ही मोहम्मद ताहिर की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement