बांकुड़ा : बांकुड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रांगण में साइबेरियन, सिंगापुर के पक्षियों ने डेरा डाल दिया है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के अलावा ये पक्षी आसपास के लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुये हैं. साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिये दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं. कॉलेज सूत्रों का कहना है िक अनुसूल एवं सुरक्षित वातावरण ही हजारों की संख्या में पक्षियो को प्रति वर्ष यहां खींच लाती है. िपछले दस वर्षों से ये पक्षी यहां आ रहे हैं. कॉलेज के रजिस्ट्रार रामानन्द मुखर्जी ने कहा िक दस वर्षों से कॉलेज साइबेरियन एवं सिंगापुरी पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. हजारों की संख्या मे पक्षी यहां पहुंचे हैं.
पक्षियों को जन साधारण की तरफ़ से कोई समस्या उत्पन ना हो, इसके लिये तालाब के चारों ओर सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है. लोगों को सचेत भी किया जा रहा है. श्री मुखर्जी ने कहा िक शीत शुरू होते ही पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. जनवरी के अंत तक ये चले जाते हैं. राजस्थान, बिहार, झारखंड, यूपी के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के लिये ये पक्षी आकर्षण का केंद्र बने हुये हैं. शुक्रवार को पक्षी दिवस मनाया जायेगा. कॉलेज बंद होने के बावजूद मनोरम दृश्य को देखने के लिये कॉलेज का मुख्य दरवाजा खुला रखा जायेगा. वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इन पक्षियों के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. अभिभावक सुशान्त घोष ने कहा िक ऐसा नजारा खूब कम देखने को नसीब होता है.