11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दर्ज प्राथमिकी से रंगदार दुबके

दोषी गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से व्यवसायियों को मिलेगी मुक्ति रंगदारी वसूली से परेशान थे आसनसोल बाजार के अधिसंख्य व्यवसायी आसनसोल : आसनसोल के व्यवसायियों से पुलिस के नाम पर राजनीतिक कर्मियों के द्वारा रंगदारी वसूली किये जाने पर फिलहाल रोक लगी है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के निर्देश पर आसनसोल साउथ थाना […]

दोषी गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से व्यवसायियों को मिलेगी मुक्ति

रंगदारी वसूली से परेशान थे आसनसोल बाजार के अधिसंख्य व्यवसायी
आसनसोल : आसनसोल के व्यवसायियों से पुलिस के नाम पर राजनीतिक कर्मियों के द्वारा रंगदारी वसूली किये जाने पर फिलहाल रोक लगी है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के निर्देश पर आसनसोल साउथ थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद रंगदारों के हौसलें पस्त हैं तथा व्यवसायी राहत महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने से इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण रोक लग जायेगी.
व्यवसायी अरविंद साह ने कहा कि आसनसोल बाजार में व्यवसायियों के साथ रंगदारी वसूली की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बाजार में संगठित रूप से कई गिरोह सक्रिय हैं और लंबे समय से आसनसोल के व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और जल्द ही बाजार के व्यवसायी एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे.
व्यवसायी विवेक बर्नवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आसनसोल शहर को शर्मसार करने वाली है. व्यवसायियों के साथ यह गलत हो रहा है. पुलिस प्रशासन को आम जनता के साथ साथ व्यवसायियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफतारी की मांग की है.
व्यवसायी राजेश खेमका ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से व्यवसायियों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना शर्मनाक है. किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस प्रशासन को ऐसे घटनाओं पर नजर रखने और व्यवसाइयों को सुरक्षा देने की मांग की.
व्यवसायी मनोज भाष्कर ने कहा कि इन घटनाओं से शहर के व्यवसायी सबक लें और इन स्थितियों से मुकाबला करें. उन्होंने कमिश्नरेट इलाके में ऐसी घटना होने पर पुलिस स्तर से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किये जाने की मांग की. घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें