22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसने से मासूम की मौत बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती

मां के साथ सो रहे थे दोनों भाई घर में पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना अंतर्गत सगडाई अंचल के कामदेवपुर गांव में नये साल के पहले दिन रात 9:30 बजे के करीब भयावह आग लगनेे से उसकी चपेट में आकर घर में सो रहे चार वर्षीय मईदुल शेख की मौत हो गई. […]

मां के साथ सो रहे थे दोनों भाई घर में

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना अंतर्गत सगडाई अंचल के कामदेवपुर गांव में नये साल के पहले दिन रात 9:30 बजे के करीब भयावह आग लगनेे से उसकी चपेट में आकर घर में सो रहे चार वर्षीय मईदुल शेख की मौत हो गई. मईदुल के बड़े भाई मफीजुल शेख(15) को गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने उद्धार कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया है. पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार देर रात मईदुल व मफीजुल अपनी मां के साथ घर मे सो रहे थे. अचानक घर में आग लग गई. भयावह आग देखकर हड़बड़ी में मां किसी तरह बाहर निकल कर गांव वालों को आवाज देने लगी.
लेकिन जब तक गांव वाले आये तब तक घर में सो रहे दोनों बच्चे झुलस गये. आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने छोटे पुत्र मईदुल को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है.
गृहवधू ने फांसी लगायी
दुर्गापुर. कोकओवेन थाना के डीपीएल इलाके में गृहवधू अंजली मुखर्जी(24) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुिलस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया िक अंजली शंभू मुखर्जी की पत्नी है. जिस समय यह घटना हुई, पति डीपीएल में काम करने गया हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें