10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाह पढ़ाने वाले मौलाना की होगी गिरफ्तारी

आसनसोल : लव जेहाद मामले में सारठ थाना पुलिस पवन कुमार साव को प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रेरित करने के मामले में मोहम्मद रज्जाक को गिरफ्तार कर बुधवार को मधुपुर व्यवहारिक न्यायालय में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. धर्म परिवर्तन कर इस्लाम बनने […]

आसनसोल : लव जेहाद मामले में सारठ थाना पुलिस पवन कुमार साव को प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रेरित करने के मामले में मोहम्मद रज्जाक को गिरफ्तार कर बुधवार को मधुपुर व्यवहारिक न्यायालय में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. धर्म परिवर्तन कर इस्लाम बनने के लिए पवन को कलमा पढाने और उसका निकाह जूही बेगम से कराने वाले मौलाना रहमत हुसैन को पुलिस ने मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया. जिसकी तलाश पुलिस ने आरम्भ कर दी है.
पूनम ने मंगलवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराए अपने बयान में जान का खतरा बताया था. जिसपर देवघर जिला पुलिस मुख्यालय ने उसकी सुरक्षा में बुधवार से दो चौकीदार नियुक्त कर दिया है. अदालत द्वारा मामले में पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद को अनुसंधानकर्ता बनाया गया. लव जेहाद मामले में देवघर की पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी ने काफी तत्परता दिखाई और शिकायत मिलते ही एसआईटी गठित किया. एसआईटी ने मुख्य आरोपी पवन साव ऊर्फ सोहेल खान को सोमवार रात को मालदह रेलवे स्टेशन से जूही बेगम के साथ गिरफ्तार किया. पवन को पकड़ने के लिए एसआईटी पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा में दर्जनो जगह छापामारी की.
आखिरकार उसे मालदह से पकड़ा गया. मामले में नामजद पवन के पिता फुलेश्वर साव, बहन गीता देवी और हेमावती देवी अब तक फरार है. मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर मामले के सभी आरोपियों को पुलिस पकड़ लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें