Advertisement
पहले दिन डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर का परचम
वेस्ट बंगाल ज़ोन के अंतर्गत डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स(ब्यायज़) दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल जोन डीएवी के नेशनल स्पोर्ट्स(ब्वायज) में पहले दिन रविवार को डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया. कुल सात खेलों में से छह खेलों में प्रतिद्विन्द्वियों को परास्त कर चैम्पियन का तमगा हािसल िकया. डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर ने टेबल टेनिस […]
वेस्ट बंगाल ज़ोन के अंतर्गत डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स(ब्यायज़)
दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल जोन डीएवी के नेशनल स्पोर्ट्स(ब्वायज) में पहले दिन रविवार को डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया. कुल सात खेलों में से छह खेलों में प्रतिद्विन्द्वियों को परास्त कर चैम्पियन का तमगा हािसल िकया.
डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर ने टेबल टेनिस और बास्केट बॉल में डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल को, बैडमिंटन में डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर को, चेस में डीएवी पब्लिक स्कूल मिदनापुर को, हैंडबॉल में डीएवी पब्लिक स्कूल मधुकुंडा को, फुटबॉल में डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर को परास्त कर परचम लहराया.
वॉलीबॉल में डीएवी पब्लिक स्कूल रूपनारायणपुर ने डीएवी पब्लिक स्कूल रानीगंज को परास्त किया. डीएवी मॉडल स्कूल की प्राचार्या एवं डीएवी वेस्ट बंगाल ज़ोन की सह-निदेशिका पापिया मुखर्जी ने विजेता स्कूल के खिलाडियों को बधाई देते हुए डीएवी नेशनल के लिए तैयार रहने को कहा है ताकि वहां भी डीएवी वेस्ट बंगाल ज़ोन का परचम लहरा सके. उन्होंने पराजित टीम को निराश होने के बजाय उन कमियों को दूर करने के लिए कहा, जिसके कारण उन्हें पराजय मिली ताकि वे अगली बार विजेता बन सके.
दूसरे दिन कराटे, टायकुंडु, योगा, स्विमंग की प्रतियोगिता हुयी. इसमें कुल 110 प्रतिभागियों ने िहस्सा िलया था. पाण्डवेश्वर डीएवी में क्रिकेट, कबड्डी और खोखो प्रतियोगिताएं हुयी. प्रतियोगिता के आखिरी और तृतीय दिन एथलेटिक की प्रतियोगिताएं होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement