Advertisement
अड्डा में जानें कहां फंसी है आपकी फाइल
चेयरमैन तापस बनर्जी ने जारी किया इसके लिए स्पेशल एप्प नंबर जुलाई माह से ही शुल्कों का भुगतान ले रही है संस्था ऑनलाइन दुर्गापुर : आसनसोल दुर्गापुर उन्नयन परिषद (एडीडीए) के सभागार में चेयरमैन तापस बनर्जी ने सोमवार को एप्प की लांचिंग की. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) एस अरु ण कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद […]
चेयरमैन तापस बनर्जी ने जारी किया इसके लिए स्पेशल एप्प नंबर
जुलाई माह से ही शुल्कों का भुगतान ले रही है संस्था ऑनलाइन
दुर्गापुर : आसनसोल दुर्गापुर उन्नयन परिषद (एडीडीए) के सभागार में चेयरमैन तापस बनर्जी ने सोमवार को एप्प की लांचिंग की. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) एस अरु ण कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.
चेयरमैन श्री बनर्जी ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से अनापत्ति प्रणाण पत्र सहित विभिन्न कार्यो के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा. इससे कार्यालय आने-जाने से भी छुटकारा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बीते जुलाई माह में शुल्क संग्रह का कार्य ऑनलाइन चालू किया गया था. अक्तूबर तक दो करोड़ रु पये ऑनलाइन जमा हुए है. उन्होंने कहा कि नये एप्प के उपयोग से कार्य में न सिर्फ सुविधा होगी, बल्कि कार्य में पारदर्शिता भी आयेगी. इस एप्स के माध्यम से सभी जानकारी मिल जायेगी कि संबंधित फाइल कहां तक पहुंची है? यदि किस कारण से वह किसी टेबल पर अटकी है तो आसानी से उसका कारण पता चल जायेगा. इसके कारण कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि एप्प के उपयोग का नंबर 7001999989 है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी का निर्देश है कि नगर निगम, एडीडीए तथा जिला परिषद सभी को मिल कर शहरी इलाकों से लेकर पंचायकी इलाकों तक डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाना है. लोगों को घर तक जाकर जानकारी देनी है कि डेंगू से किस तरह से प्रतिरोध किया जा सकता है. साथ ही नाली की सफाई, कचरा पानी जमा न होने देने आदि के लिए अभियान चलाये. मच्छरदानी का व्यवहार को बढ़ावा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement