14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन दून एक्सप्रेस से 150 कछुआ बरामद, पांच गिरफ्तार

पानागढ़/दुर्गापुर : पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर रेल पुलिस तथा सिविक पुलिस ने रविवार सुबह डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल तथा स्लीपर बोगी में छापामारी अभियान चलाकर 18 बैगों में भरे 150 कछुएं बरामद िकये. पुिलस ने मामले में चार महिलाओं समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया […]

पानागढ़/दुर्गापुर : पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर रेल पुलिस तथा सिविक पुलिस ने रविवार सुबह डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल तथा स्लीपर बोगी में छापामारी अभियान चलाकर 18 बैगों में भरे 150 कछुएं बरामद िकये. पुिलस ने मामले में चार महिलाओं समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
रेल पुलिस ने बताया कि डाउन दून एक्सप्रेस ट्रेन रविवार सुबह बर्दवान से खुलने के बाद जब हावड़ा की तरफ जा रही थी, अचानक मेमारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुक गयी. प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात सिविक पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति बैग लेकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. संदेह होने पर तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान बैग में कछुआ उद्धार हुआ. पूछताछ के बाद अन्य रेल पुलिस को खबर दी गई. बर्दवान जीआरपी के पहुंचने के बाद अन्य जनरल और स्लीपर बोगी में तलाशी अभियान के बाद 18 बैगों में भर्ती 150 कछुओं को उद्धार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में चार महिला एवं एक पुरुष है. ये लोग हरिद्वार से उक्त कछुओं की तस्करी कर राज्य के विभिन्न इलाकों में बेचते हैं. रेल पुलिस ने घटना को लेकर बताया िक सभी अभियुक्त नदिया के चाकदा थाना के माजदिया गांव का रहने वाला है. इनसे और पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें