21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे-बेटी के आने के बाद पुष्पा भालोटिया का हुआ अंतिम संस्कार

दामोदर नदी के मेङिाया घाट पर बेटे ने दी मुखाग्नि, सैकड़ों उपस्थित आत्महत्या के कारणों को समझ नहीं पा रहे ससुराल, मायकेवाले रानीगंज : तीन दिन पहले जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार मौत को गले लगाने वाली तथा शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी भक्तिराम भालोटिया की पुत्नवधू पुष्पा भालोटिया पंचतत्व में विलीन […]

दामोदर नदी के मेङिाया घाट पर बेटे ने दी मुखाग्नि, सैकड़ों उपस्थित
आत्महत्या के कारणों को समझ नहीं पा रहे ससुराल, मायकेवाले
रानीगंज : तीन दिन पहले जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार मौत को गले लगाने वाली तथा शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी भक्तिराम भालोटिया की पुत्नवधू पुष्पा भालोटिया पंचतत्व में विलीन हो गयी.
उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार को प्रात: उनके पुत्न एवं पुत्नी निहारिका तथा यश के आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद दामोदर नदी के मेजिया घाट में किया गया. 22 वर्ष पूर्व जिस पुष्पा की डोली अपने हाथों से रानीगंज के भालोटिया परिवार के लिए उठायी थी, उन्हीं हाथों से मृतका के भाइयों ने अपनी बहन की अर्थी अंतिम संस्कार के लिए उठायी. लाल साड़ी व लाल चुनरी में नई दुल्हन की तरह उन्हें अंतिम विदाई अश्रुपूरित नेत्नों से दी गयी. पुष्पा के भाई गोपाल एवं पवन ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व भालोटिया परिवार में रानीगंज में ही वैवाहिक आयोजन कर पुष्पा की शादी मनोज से की गयी थी. बहन की अर्थी इस तरह से निकालनी पड़ेगी, कभी सपने में भी नहीं सोचा था. पुष्पा ने आखिर किस कारण से आत्महत्या की, यह उनकी समझ से परे है. उसे अगर किसी बात का तकलीफ थी तो वह उनके साथ शेयर कर सकती थई. शायद यह स्थिति नहीं बनती. पुष्पा की शिक्षा चास बोकारो के डीएवी स्कूल में हुई.
वह पढ़ने में तेज थी. चित्नकला तथा संगीत का उसे अच्छा ज्ञान था. घर सज्ज में भी वह निपुण थी. मृतका के चाचा ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि पुष्पा सीमित दायरे में रहना पसंद करती थी. उन्होंने कहा कि पुष्पा के 70 प्रतिशत स्कूली सहेलियां ह्वाट्स एप्प के माध्यम से उसके संपर्क में थी.
पुष्पा की दो बहनों का विवाह रानीगंज में ही हुआ है. वे भी पुष्पा की आत्महत्या के कारणों को समझ नहीं पा रही हैं. यह सवाल उसके परिजनों के साथ-साथ शहर के निवासियों के लिए भी महत्वपूर्ण बना हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. संभवत: सही कारण उसकी जांच में ही सामने आ सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें